Mandla News: ठंड कितनी भी पड़े इस कुंड का पानी हमेशा रहता है गर्म, जानिए कारण

Mandla News: ठंड कितनी भी पड़े इस कुंड का पानी हमेशा रहता है गर्म, जानिए कारण


मंडला: सर्दियों के मौसम में गर्म पानी तो सभी को चाहिए, लेकिन इसके लिए या तो आग जलानी पड़ती है या बिजली खर्च होती है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे कुंड के बारे में बताते हैं, जिसमें साल भर पानी गर्म ही रहता है और वह भी प्राकृतिक रूप से. कितनी भी ठंड हो पर इस कुंड के पानी पर उसका असर नहीं पड़ता. यही नहीं, इस कुंड के पानी को पीने से चर्म रोग भी दूर होता है.

मंडला जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर जबलपुर मार्ग पर ग्राम बबैहा है. यह गांव नर्मदा नदी के किनारे बसा है. यहां के प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण तट पर गर्म पानी का कुंड है, जिसका पानी सदियों से गर्म ही है. इसके पानी में औषधीय गुण भी हैं. इसी कारण लोग इसकी ओर सहज ही खिंचे चले आते हैं. इस कुंड को “गर्म पानी का कुंड” कहते हैं. यहां पर स्थानीय लोगों के साथ-साथ अब पर्यटक भी बड़ी मात्रा में आते हैं, ऐसे में यह पिकनिक स्पॉट भी बन गया है.

जानिए, क्या कहते हैं वैज्ञानिक
यहां पानी के गर्म रहने के पीछे वैज्ञानिकों का कहना है कि कुंड के नीचे सल्फर अधिक मात्रा में मौजूद है. यह सल्फर न सिर्फ पानी को गर्म रखता है, बल्कि इसके जल के सेवन से चर्म रोग में भी सुधार आता है. बता दें कि प्राकृतिक धरोहर होने के साथ-साथ यह क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है. लेकिन, प्रशासनिक उपेक्षा के कारण यह कुंड दुर्दशा की ओर बढ़ रहा है. इसकी देखभाल और सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं.

साबुन-शैंपू लगाकर लोग कर रहे स्नान
इंदौर से इस कुंड को देखने आए जावेद कहते हैं कि ऐसा कुंड उन्होंने पहली बार देखा है, जिसका पानी सर्दियों में भी गर्म हो. लेकिन, न तो यहां स्वच्छता की उचित व्यवस्था है और न ही सुरक्षा के इंतजाम. आपको बता दें कि कभी साबुन, शैंपू लगाकर इस कुंड में नहाने वालों को स्थानीय लोग रोक दिया करते थे. लेकिन जब से भीड़ यहां जुटने लगी है, तब से यहां आने वाले ज्यादातर लोग मनमानी पर उतारू हैं. लोग साबुन लगाकर इस कुंड में नहाते हैं. ऐसे में यहां का जल प्रदूषित हो रहा है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : January 21, 2023, 19:46 IST



Source link

Leave a Reply