Mandla: चिराग तले अंधेरा! गणतंत्र दिवस मनाने के लिए इस ग्राम पंचायत में नेता मांग रहे चंदा

Mandla: चिराग तले अंधेरा! गणतंत्र दिवस मनाने के लिए इस ग्राम पंचायत में नेता मांग रहे चंदा


मंडला. सरकार जहां पंचायती राज के जरिए मध्य प्रदेश के गांवों में विकास करना चाहती है. वहीं, लचर प्रशासनिक व्यवस्था के चलते विकास के आयाम तो छोड़िए, बल्कि राष्ट्रीय पर्व मनाने तक के लाले पड़े हुए हैं. मंडला जिले के ग्राम पंचायत तिंदनी के पास गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित करने के लिए फंड नहीं है. इसलिए मजबूरन यहां के सरपंच, उप-सरपंच एवं पंच को ग्रामीणों से चंदा मांगना पड़ रहा है.

जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत तिंदनी में गणतंत्र दिवस के पर्व को मनाने के लिए पंचायत के पास फंड नही है. आलम यह है कि इसके चंदे के तौर पर ग्रामीण चावल, गेहूं, पैसे आदि दे रहे हैं. सरपंच शैलेन्द्र सिंह का कहना है कि हमारे पंचायत में वित्तीय अधिकार सचिव को रहता है, लेकिन सचिव उपस्थित नहीं है इसलिए जनसहयोग से इस बार का गणतंत्र दिवस मनाएंगे. उनका कहना है कि जो भी लोग सहयोग दे रहे हैं हमलोग उससे व्यवस्था कर गणतंत्र दिवस का पर्व मनाएंगे.

वहीं, तिंदनी सचिव सिद्धार्थ राय से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि विगत कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है, इसलिए वो मेडिकल अवकाश पर हैं. ग्रामीण कहते है कि वो पंचायत प्रतिनिधियों के आग्रह पर स्वेच्छा से दान दे रहे हैं ताकि गणतंत्र दिवस का पर्व मनाया जा सके.

इस मामले पर एसीईओ जिला पंचायत एसएस मरावी का कहना है कि यदि ऐसा है तो यह गंभीर मामला है. न्यूज़ 18 लोकल के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है, इसकी जांच कराई जाएगी.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : January 25, 2023, 17:02 IST



Source link

Leave a Reply