Mahashivratri 2023: कभी शेर करते थे इस शिवालय की रक्षा, गौमुख से 24 घंटे होता है जलाभिषेक

Mahashivratri 2023: कभी शेर करते थे इस शिवालय की रक्षा, गौमुख से 24 घंटे होता है जलाभिषेक



Shivalaya: मंदिर के पुजारी के अनुसार, मंदिर के निर्माण के बाद जब यहां कोई पुजारी नियुक्त नहीं किया गया, तब इस शिवलिंग कि सुरक्षा का जिम्मा शेरों के हवाले था. दंत कथाओं में यह बात आती है कि बाद में जब मंदिर में पुजारियों की नियुक्तियों का सिलसिला शुरू हुआ तब ये शेर गुफा छोड़ कर अन्यत्र चले गए. कहते हैं कि ये शेर यदा-कदा अब भी आसपास के क्षेत्र में देखे जाते हैं.



Source link

Leave a Reply