Mahakal temple 9 day celebration on mahashivaratri mandir samiti issued road map
उज्जैन. उज्जैन में इन दिनों महाकाल के दरबार में महाशिवरात्रि पर्व का उल्लास छाया हुआ है. नौ दिन तक यहां महाकाल की शादी की रस्में निभायी जा रही हैं. बाबा के दरबार में 18 फरवरी यानि शनिवार को महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाएगा. इसके लिए मंदिर समिति और जिला प्रशासन ने पूरे शहर में व्यापक व्यवस्था की है. पार्किंग के लिए शहर में कई स्थान तय किए गए हैं. प्रसाद वितरण के लिए 10 काउंटर लगाए जा रहे हैं और 8 एएसपी, 25 डीएसपी, 45 टीआई सहित करीब 2000 का पुलिस फोर्स इस दौरान तैनात रहेगा.
12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकाल मंदिर हजारों करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है. माना जाता है भगवान शिव स्वयंभू हैं और यहां विश्व का एकमात्र दक्षिण मुखी शिवलिंग है. मान्यता है कि यहां भगवान महाकाल की पूजा करने वालों की अकाल मृत्यु नहीं होती है. क्योंकि कालों के काल महाकाल हैं जिन्हें उज्जैन के राजा के नाम से भी जाना जाता है. दुनियाभर में कोई भी हिंदू त्यौहार सबसे पहले महाकाल के आंगन में मनाया जाता है उसके बाद त्यौहार की शुरुआत होती है और फिर पूरे भारत में त्यौहार मनाया जाता है.
9 दिन का पर्व
बाबा महाकाल के दरबार में महाशिवरात्रि की शुरुआत 10 फरवरी से हो गई थी. 9 दिन तक भगवान महाकाल का विधि विधान के साथ पूजन अभिषेक किया जाता है. इसके बाद भगवान महाकाल का पूजन शुरू होता है और यह सिलसिला 9 दिन तक चलता रहता है. इसमें भगवान महाकाल अपने भक्तों को अलग-अलग रूपों में दर्शन देते हैं. इस साल 18 फरवरी को शिवरात्रि मनाई जाएगी.
पूरा उज्जैन शहर शिव की भक्ति में लीन नजर आता है. 16 फरवरी से 19 फरवरी तक महाकाल मंदिर में 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. इसके लिए महाकाल मंदिर समिति ने भक्तों की सुरक्षा सहित दर्शन व्यवस्था के पूरे इंतजाम कर लिए हैं. जो श्रद्धालु महाशिवरात्रि पर्व पर महाकाल मंदिर आने वाले हैं उनके लिए महाकाल मंदिर तक आने का पूरा प्लान ये है.
श्रद्धालुओं के लिए रोड मैप जारी
आपके शहर से (उज्जैन)
-उज्जैन महाशिवरात्रि पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए महाकाल मंदिर समिति ने 16 जगह पार्किंग व्यवस्था की है.
-इंदौर, देवास, बड़नगर आगर आदि क्षेत्रों से आने वाले वाहनों के लिए उज्जैन शहर से दूर श्रद्धालुओं के लिए 16 कार पार्किंग और सब स्टेशन बनाए गए हैं.
– इंदौर और देवास से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई है. साथ ही महाकाल सुंदर समिति ने 100 बसें भी लगाई हैं. यदि कोई श्रद्धालु बस से आना चाहता है तो वो मंदिर तक निशुल्क सेवा का लाभ ले सकता है.
– इंदौर रोड मन्नत गार्डन, हरिफाटक ब्रिज के नीचे कार पार्किंग व्यवस्था की है. यहां पर भी श्रद्धालुओं अपनी कार पार्किंग में खड़ी कर सकते हैं और पैदल मार्ग से महाकाल मंदिर तक जा सकते हैं.
– वाकणकर ब्रिज टर्निंग के पास कर्कराज पार्किंग यहां भी श्रद्धालु को अपनी कार पार्किंग में खड़ी करने के बाद लाइन में लगना होगा.
– भील समाज के पास कार पार्किंग में खड़ी कर सकते हैं.
– बड़नगर और नागदा से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कार्तिक मेला ग्राउण्ड में पार्किंग की व्यवस्था की गयी है.
– कर्क राज के पहले महाकाल धाम के सामने कर्कराज के आगे कलौता समाज धर्मशाला वाली जगह शक्तिपीठ के पास.
ठाकुर भील समाज के सामने श्री मेवाडा समाज धर्मशाला, रंजीत हनुमान से गाँसा गांव रोड के दोनों तरफ होते हुए आ सकते हैं हरसिद्धीपाल, वहीं चक्रतीर्थ टर्निंग अंदर पार्किंग.
– बड़नगर से आने वालों के लिए कृषि उपार्जन ग्राउण्ड मुल्लापुरा में भी कार पार्किंग की व्यवस्था की है.
– श्रद्धालु जैसे ही जूता स्टैंड पहुंचेंगे वहीं से रिटर्न में आना होगा अपने जूता चप्पल लेने के लिए.
– श्रद्धालुओं के लिए यह मार्ग करीब ढाई किलोमीटर तक का रहेगा.
– इस बार मंदिर ने श्रद्धालुओं को जल्दी से जल्दी दर्शन हों इसके लिए तीन कतार में बैरिकेड्स से होते हुए श्रद्धालुओं को मानसरोवर गेट तक लया जाएगा.
– महाकाल मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं के लिए पूरे मार्ग पर कारपेट बिछाए हैं श्रद्धलुओं को पैदल चलने में कोई परेशानी नहीं होगी.
– मानसरोवर गेट से मंदिर में जैसे ही श्रद्धालु प्रवेश करेंगे और महाकाल टनल से होते हुए 6 नंबर गेट से महाकाल में आएंगे, यहां से अलग-अलग कतार में कार्तिकेय मंडपम, और गणेश मंडपम से महाकाल के दर्शन कर पाएंगे.
महाकाल दर्शन के लिए बेरिकेटिंग में खड़े श्रद्धालुओं के लिए शिव मय माहौल बनाने के लिए चार जगह मंडली शिव भजन की प्रस्तुति देगी. महाकाल मंदिर ने कलाकारों को आमंत्रित किया है.
– महाकाल दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और अन्य गतिविधियों पर नजर रखने के लिए अधिकारी 24 घंटे सीसीटीवी से भीड़ और स्थिति पर नजर रखेंगे.
– महाकाल मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं के लिए मेडिकल टीम की व्यवस्था भी की है. 22 स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग टीम इमरजेंसी सेवा के लिए तैनात रहेंगी. करीब 100 डॉक्टर, नर्स, वार्ड बॉय और अन्य पेरामैडिकल स्टाफ की डयूटी लगेगी.
-लाडू लड्डू प्रसाद वितरण के लिए 10 काउंटर लगाए जाएंगे जिससे श्रद्धालुओं को एक साथ 10 जगह से लड्डू प्रसाद मिल सकें.
श्रद्धालुओं के लिए पानी की व्यवस्था रहेगी. उन्हें बिसलरी की छोटी वाली बोतल दी जाएगी.
महाकाल के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस की व्यवस्था। अलग-अलग मार्गों पर की गई है. 8 एएसपी,
25 डीएसपी, 45 टीआई सहित करीब 2000 का पुलिस फोर्स इस दौरान तैनात रहेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mahashivratri, Ujjain mahakal mandir, Ujjain news
FIRST PUBLISHED : February 16, 2023, 13:20 IST
Joeby Ragpa
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyAlexander Samokhin
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyChris Root
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
Reply