Mahakal mandir Meat will not be sold on Mahashivratri meat shops will remain closed encroachment removed today
उज्जैन. उज्जैन में महाशिवरात्रि पर्व के लिए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है. महाशिवरात्रि पर उज्जैन में मांस की बिक्री नहीं होगी. इसके लिए नगर निगम में पार्षद गब्बर भाटी ने महाकाल मंदिर इलाके में चलने वाली मटन और मांस की दुकान बंद कराने की मांग सदन में की थी. आज नगर निगम और पुलिस प्रशासन की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटा दिया.
उज्जैन में भगवान महाकाल मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व की धूम है. इसके कारण महाकाल मंदिर में लाखों श्रृद्धालुओं के भीड़ रहने वाली है. इस दौरान लोगों की आस्था को ध्यान में रखते हुए पार्षद गब्बर भाटी ने महाकाल मंदिर इलाके में चलने वाली मटन और मांस की दुकान बंद कराने के लिए सदन में प्रस्ताव रखा था. इसे मानते हुए नगर निगम कमिश्नर ने मांस मटन की दुकान बंद कराने के आदेश दिए थे. इसके अलावा महाकाल मंदिर इलाके में दुकानों, घर और होटलों के बाहर किए गए अतिक्रमण को भी हटाने के निर्देश दिए थे. ताकि त्यौहार पर श्रद्धालुओं कोआने-जाने में कोई तकलीफ ना हो.
मांस-मटन की दुकानें हुई बंद
महाकालेश्वर मंदिर के आसपास के इलाके के अंतर्गत तोपखाना, बेगम बाग, महाकाल घाटी, मंदिर क्षेत्र के आसपास की दुकानें, घर और होटलों के अतिक्रमण हटाए गए हैं. आज नगर निगम की टीम और महाकाल थाना पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई शुरू की. इसमें अतिक्रमण हटाया गया है.
आपके शहर से (उज्जैन)
अतिक्रमण हटाने नगर निगम और पुलिस ने की कार्रवाई
चंद्रशेखर निगम डिप्टी कमिश्नर नगर निगम उज्जैन ने बताया कि दौलतगंज, तोपखाना, महाकाल चौराहा और बेगम बाग में मटन और चिकन की दुकानें हैं. मटन-चिकन को बाहर टांग कर रखते थे. जिससे आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था आहत होती है. इस इलाके में इतना ट्रैफिक जाम रहता है. लोगों को निकलने में दिक्कत आती है. जब से महाकाल लोक बना है, तब से भीड़ अधिक बढ़ रही है. इसी वजह से लोगों को 15 दिन से एनाउंसमेंट के जरिए सूचित किया जा रहा था कि अपने अतिक्रमण हटा लें. लोग सुनने के लिए तैयार नहीं थे. इसी कारण आज अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Madhya Pradesh News Updates, MP News Today, Ujjain mahakal mandir, Ujjain news
FIRST PUBLISHED : February 14, 2023, 17:00 IST
Joeby Ragpa
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyAlexander Samokhin
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyChris Root
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
Reply