Madhya pradesh vande bharat express train mp 1st Vande Bharat train soon run on track know full details
अभिषेक त्रिपाठी
Vande Bharat Train: मध्य प्रदेश वासियों के लिए खुशखबरी है, प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन जल्द ही पटरी पर आ सकती है. आपको बताएं वंदे भारत ट्रेन की मार्च के अंतिम हफ्ते से जबलपुर-इंदौर के बीच चलने की संभावना है. जबलपुर रेल मंडल द्वारा इस ट्रेन को चलाने की तैयारी लगभग पूरी की जा चुकी है. साथ ही अहम बात बता दें की जबलपुर के कोचिंग यार्ड में ‘वंदे भारत’ ट्रेन के रैकों का रख-रखाव होगा.
एमपी के 3 महानगरों को होगा फायदा
गौरतलब है कि जबलपुर से इंदौर के रुट पर वंदे भारत ट्रेन शुरू होने से एमपी के तीन महानगर इंदौर, भोपाल और जबलपुर स्पीड रेल सुविधा से जुड़ जाएंगे. और इसका फायदा इंदौर जबलपुर के अलावा भोपाल को भी होगा.
वंदे भारत ट्रेन के परिचालन में इनकी रही अहम भूमिका
जबलपुर के बीजेपी सांसद राकेश सिंह और इंदौर के बीजेपी सांसद शंकर लालवानी की अहम भूमिका रही क्योंकि ये दोनों ही नेता ‘वंदे भारत ट्रेन’ के लिए काफी समय से प्रयासरत है.
आपके शहर से (जबलपुर)
विधानसभा चुनाव के कारण नेताओं की स्पीड बढ़ी
दरअसल, ऐसा कहा जा रहा है कि चुनावी साल है मतलब साल अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं इसलिए मध्य प्रदेश में जल्द से जल्द ‘वंदे भारत ट्रेन’ चलाने के लिए बीजेपी नेता रेल मंत्रालय पर दबाव बना रहे हैं. प्रदेश सरकार भी इस ट्रेन को चालू करने के लिए प्रयासरत है. लेटेस्ट अपडेट आपको बताएं जैसे ही चेन्नई की रेल कोच फैक्ट्री से रैक मिलेगा मध्य प्रदेश की पहली ‘वंदे भारत ट्रेन’ को हरी झंडी दिखा दी जाएगी.
दूसरी वंदे भारत ट्रेन की भी कवायद शुरू
आपको बताएं इंदौर से जयपुर के लिए भी एक और वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी हो रही है. रेलवे से जुड़े सूत्रों के मुताबिक मध्य प्रदेश के रेल के यात्रियों को जल्द ही ‘वंदे भारत ट्रेन’ में सफर का आनंद मिल सकेगा.
एमपी की वंदे भारत का रूट
इंदौर से जबलपुर के रूट पर देश की सबसे तेज स्पीड की ट्रेन चलाने की तैयारी पूरी की जा चुकी है. ट्रेन के आधुनिक रैकों के रखरखाव की जिम्मेदारी भी जबलपुर मंडल के पास होगी. सूत्रों से मिली प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक वंदे भारत ट्रेन जबलपुर से सुबह 5 बजे चलकर इटारसी, भोपाल, उज्जैन होते हुए इंदौर पहुंचेगी.
हाई स्पीड 100 किमी/घंटा की होगी
वापसी में यह ट्रेन दोपहर 3 बजे इंदौर से रवाना होकर इसी रास्ते से जबलपुर वापस आएगी. एक अहम जानकारी आपको बता दें की वंदे भारत ट्रेन की स्पीड 160 किमी प्रति घंटे की है, लेकिन जबलपुर – भोपाल और भोपाल से इंदौर के मध्य रेलवे ट्रैक की अधिकतम स्पीड 130 किमी/घंटा की है. इसी कारण इस रूट पर उसकी फुल स्पीड से चलाना संभव नहीं होगा.
इसे ध्यान में रखते हुए मंडल का ऑपरेटिंग विभाग इसे औसत 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पर चला सकता है. यह पूरा सफर तकरीबन 7 घंटे में पूरा होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jabalpur news, Madhya pradesh news, Vande bharat, Vande bharat train
FIRST PUBLISHED : February 14, 2023, 14:26 IST
Joeby Ragpa
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyAlexander Samokhin
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyChris Root
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
Reply