Madhya pradesh seoni two arrested for selling biscuits by polishing gold on brass
रिपोर्ट : अज़हर खान
सिवनी. पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब पीतल पर सोने की पालिश चढ़ाकर लोगों को ठगनेवाले गिरोह उसके कब्जे में आया. पुलिस ने इस गिरोह के दो शातिर ठगों को गिरफ्तार कर उनके पास से नकली सोने का बिस्किट बरामद कर लिया है.
दरअसल, अमरवाडा के रहनेवाले दयाली प्रसाद वर्मा के बेटे बालगोविंद ने बंडोल थाने को सूचना दी कि विदिशा सिरोंज के रहनेवाले शाहरुख खान और साबिर खान उनसे मुगलकालीन सोने का बिस्किट बेचने की कोशिश कर रहे हैं. सोने के बिस्किट के बारे में शाहरुख और साबिर का कहना है कि ये उन्हें कुआं खुदाई के दौरान मिले. फिलहाल पैसे की जरूरत की वजह से वे इसे बेच रहे हैं. आरोपियों ने इस बिस्किट का वजन करीब 325 ग्राम और कीमत 8 लाख रुपए बताए हैं. बालगोविंद ने पुलिस को बताया कि आरोपियों के साथ उनका सौदा तय हुआ है और उन्होंने युवकों को दो हजार रुपये बतौर एडवांस दिया है और कहा है कि बाकी पैसे माल देने पर मिलेंगे.
बालगोविंद ने पुलिस से कहा कि इन आरोपियों पर शक होने के बाद उन्होंने नकली सोना बेचने की सूचना थाने को दी. पुलिस ने इस सूचना के बाद दोनों आरोपियों को बंडोल थाना अंतर्गत राहीवाड़ा तिराहे से पकड़ लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से नकली सोने का बिस्किट, एक चाकू और उनकी मोटरसाइकिल जब्त कर लिए.
बंडोल थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर के मुताबिक, बालगोविंद की रिपोर्ट पर थाना बंडोल में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस गिरोह के सदस्य नकली सोने को असली बताकर ठगी का प्रयास कर रहे थे. उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके पास से सोने जैसी बिस्किट मिली है, जिसमें आगे पीछे दोनों तरफ तीन-तीन जगह अरबी/उर्दू में कुछ मार्का लगा हुआ है. पुलिस ने जब उक्त बिस्किट का परीक्षण कराया तो वह पीतल निकला.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, MP Police, Seoni news
FIRST PUBLISHED : February 16, 2023, 20:36 IST
Joeby Ragpa
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyAlexander Samokhin
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyChris Root
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
Reply