Live Death! नाचते-नाचते अचानक जमीन पर गिरा युवक और… देखिए बारात में मौत का Viral Video

Live Death! नाचते-नाचते अचानक जमीन पर गिरा युवक और… देखिए बारात में मौत का Viral Video


रिपोर्ट – आशुतोष तिवारी

रीवा. क्या कभी आपने मौत का लाइव वीडियो देखा है? यह वीडियो है तो एक बारात का लेकिन चौंकाने वाली यह है कि इसमें मौत का एक दृश्य कैद हो गया है. मंगलवार की रात रीवा में स्थित अमरदीप मैरिज गार्डन में यूपी से आई एक बारात में दूल्हे का दोस्त बैंड की धुन पर नाच रहा था. काफी देर तक डांस करते हुए दूल्हे का दोस्त अचानक जमीन पर गिर गया और कुछ ही देर में तमाम बारातियों के बीच मातम और अफरातफरी मच गई, जब पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है.

देश प्रदेश के साथ-साथ रीवा में हार्ट अटैक के बढ़ते मामले लोगों को हैरत में डाल रहे हैं. ठंड में तो यह मामले कुछ ज्यादा ही सामने आ रहे हैं. इन सबके बीच मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो लाइव डेथ का है. वायरल वीडियो के विषय जानकारी मिली है कि दोस्त की शादी में गया युवक हार्ट अटैक का शिकार हो गया.

जब मातम में बदल गईं खुशियां

युवक को हार्टअटैक उस वक्त आया जब वह अपने दोस्तों के साथ शादी में जमकर नाच रहा था. बारात कानपुर से रीवा आई थी. नाचते हुए युवक को हार्ट अटैक आ गया और फिर क्या मौके पर जो लोग थे, आनन फानन में युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मौत के बाद शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं.

Tags: Rewa News, Viral video



Source link

Leave a Reply