Leopard Attack: शिवपुरी में तेंदुए ने किया पालतू भेड़ों पर हमला, 20 से अधिक जानवरों की मौत 

Leopard Attack: शिवपुरी में तेंदुए ने किया पालतू भेड़ों पर हमला, 20 से अधिक जानवरों की मौत 


सुनील रजक

शिवपुरी. मध्य प्रदेश के शिवपुरी में मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात तेंदुए ने गांव में घुसकर भेड़ों के झुंड पर हमला कर दिया. घटना खोड चौकी क्षेत्र के ग्राम टपरियन की है. तेंदुए के हमले में 20 से 25 भेड़ों की मौत हो गई है. जबकि कई अन्य भेड़ें घायल हुई हैं. घटना की सूचना पशु विभाग के चिकित्सकों को दी गई थी, लेकिन वो मौके पर देरी से पहुंचे. यदि पशु विभाग के चिकित्सक समय पर पहुंचते तो कुछ घायल भेड़ों को बचाया जा सकता था.

मिली जानकारी के मुताबिक तेंदुए ने अचानक रात के लगभग डेढ़ बजे पालतू भेड़ों पर हमला किया. भेड़ों की चीत्कार सुनकर इनके मालिक (भेड़ पालक) ने तत्काल इसकी सूचना पशु चिकित्सक को दी, लेकिन पशु चिकित्सक देर से पहुंचे जिसके कारण कई घायल भेड़ों की मौत हो गई. इस संबंध में पशु चिकित्सक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मेरे पास चार पशु चिकित्सालय का प्रभार है इसलिए समय पर किसी एक जगह जाना संभव नहीं है. अन्य जगह भी देखना पड़ता है. वो कार्रवाई में भी टाल-मटोल करते नजर आए.

स्थानीय नेताओं व ग्रामीणों ने प्रशासन स्तर एवं अपने स्तर पर पीड़ित भेड़ पालक किसान को आर्थिक सहायता राशि दिलवाने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि जैसा भी संभव होगा आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी.

Tags: Forest department, Leopard attack, Mp news, Shivpuri News



Source link

Leave a Reply