Kubeshwar dham of pandit pradeep mishra lakhs of devotees reached system collapse traffic jam on bhopal indore route
भोपाल. मध्यप्रदेश के लिए 2023 चुनावी साल है. चुनावी चुनौतियों के बीच सियासत धर्मगुरुओं में राहत खोजती नज़र आती है. धर्म गुरुओं, कथावाचकों से आस ऐसी कि सियासी दलों के दिग्गजों से लेकर कार्यकर्ता तक दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं. वजह धर्मगुरुओं के लाखों फॉलोअर. भले धर्मगुरु या कथावाचक किसी एक सियासी दल या नेता के पक्ष में अपील न करें. लेकिन नेताओं का उनके दरबार में पहुंचना, भक्तों को संदेश तो दे ही जाता है.इससे इतर एक सवाल धार्मिक आयोजनों पर भी. कोई महोत्सव करें, महायज्ञ करें, दरबार लगाएं उनमें श्रद्धालुओं को आमंत्रित करें तो उनके लिए व्यवस्थाएं भी करें. बजाय प्रशासन पर ठीकरा फोड़ने के.
मध्य प्रदेश के सीहोर में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष वितरण के पहले दिन हालात बेकाबू नजर आए. लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं के कारण आयोजन स्थल पर भगदड़ जैसे हालात हो गए. प्रशासन ने 5 लाख लोगों को संभालने की व्यवस्था की थी. लेकिन रुद्राक्ष लेने के लिए पहले ही दिन 5 लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने से हालात बेकाबू होने लगे.
3 महिलाएं लापता, एक की मौत!
इंदौर भोपाल हाईवे पर इछावर भाऊ खेड़ी जाने वाले रास्ते पर लंबा जाम लगा रहा. लोग खुले आसमान के नीचे डेरा जमाई दिखाई दिए. घंटों तक लगे जाम के कारण लोगों को वाहन में ही कई घंटे बिताने पड़े. आलम यह रहा कि अव्यवस्था के शिकार कई भक्त बिना आयोजन स्थल पहुंचे वापस लौट गए. बताया यह भी गया रुद्राक्ष महोत्सव में शामिल होने आई तीन महिलाएं लापता हो गईं. कुबेरेश्वर धाम में भगदड़ धक्का-मुक्की के बीच एक 52 वर्षीय महिला की मौत होने की भी खबर है.
आपके शहर से (भोपाल)
ये भी पढ़ें- प्रेमिका पर पैसा खर्च करने प्रेमी बना नकली टीटीई, देशभर के स्टेशनों पर 100 से ज्यादा ठगी, लाखों का माल बरामद
एक घोषणा-हजार मुसीबतें
पं प्रदीप मिश्रा ने मुफ्त में रुद्राक्ष बांटने का ऐलान किया था. मुफ्त का रुद्राक्ष पाने इतनी भारी भीड़ उमड़ पड़ी कि धाम की सभी व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गयीं. हर तरफ वाहन ही वाहन और भीड़ ही भीड़ थी. लोग एक दूसरे पर चढ़ते और धकियाते नजर आए. लोग इस बात की शिकायत करते नजर आए कि ना उन्हें पीने का पानी मिल पा रहा है और ना ही खाना. सीहोर में रुद्राक्ष महोत्सव में शामिल होने के लिए बिहार, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा से लेकर नेपाल तक से बड़ी संख्या में श्रद्धालु सीहोर पहुंचे थे. लेकिन लंबे जाम के कारण लोग परेशानी में फंस गए.
मुफ्त के रुद्राक्ष के लिए धक्का मुक्की
रुद्राक्ष महोत्सव में लगे पंडाल पूरी तरह से भरे रहे और लोग खुले आसमान के नीचे चादर डाले अपना इंतजार करते रहे. रुद्राक्ष वितरण के दौरान भी अव्यवस्था की तस्वीरें सामने आयीं. लोग रुद्राक्ष के लिए धक्का मुक्की का शिकार हुए और कई लोगों को बिना रुद्राक्ष के ही वापस लौटना पड़ा. ये रुद्राक्ष महोत्सव 7 दिन चलना है. लेकिन पहले ही दिन जो अव्यवस्था फैली उसी से सबके हाथ पैर फूल गए हैं. सवाल शासन और प्रशासन पर उठ रहे हैं कि ये क्या तमाशा है. सवाल इस बात को लेकर भी उठे कि 22 फरवरी तक चलने वाले रुद्राक्ष वितरण के आयोजन की व्यवस्था सुधारने के लिए क्या प्रशासन और आयोजन कर्ताओं के इंतजाम इसी तरह के रहेंगे.
मोबाइल नेटवर्क जाम
इस हुजूम, धक्का मुक्की और अव्यवस्था के बीच एक और परेशानी ये खड़ी हुई कि मोबाइल नेटवर्क गायब हो गया. श्रद्धालुओं को मोबाइल नेटवर्क फेल होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा. भीड़ में फंसे लोग अपने लोगों से संपर्क भी नहीं कर पाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhopal News Updates, Madhya pradesh latest news
FIRST PUBLISHED : February 16, 2023, 21:16 IST
Joeby Ragpa
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyAlexander Samokhin
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyChris Root
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
Reply