Khelo India Youth Gmaes : एमपी के खिलाड़ियों का जलवा बरकरार, केनो सलालम में 4 गोल्ड जीतकर रचा इतिहास

Khelo India Youth Gmaes : एमपी के खिलाड़ियों का जलवा बरकरार, केनो सलालम में 4 गोल्ड जीतकर रचा इतिहास



MP players won gold medals. मध्यप्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत खेल जारी हैं. इनमें से खरगोन जिले के महेश्वर में केनो सलालम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के महिला और पुरुष खिलाड़ियों ने लगातार दोनों दिन गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं. इस प्रतियोगिता के दौरान चार गोल्ड मेडल प्रदेश के नाम हो गए हैं. इसमें से सीहोर जिले से खेल अकादमी के विशाल वर्मा ने बाजी मारते हुए 80.870 सेकेंड में 18 गेट पार कर गोल्ड अपने नाम किया, तो वहीं महिला खिलाड़ी भूमि बघेल ने 90.060 सेकंड में 18 गेट पार कर गोल्ड मेडल जीता है. प्रतियोगिता के पहले दिन भी पुरूष और महिला वर्ग में मध्यप्रदेश ने ही गोल्ड मेडल जीता था.



Source link

Leave a Reply