Khandwa News : ओडिशा के मंत्री की तर्ज पर खंडवा में भी हुई थी पूर्व मंत्री की 2006 में हत्या

Khandwa News : ओडिशा के मंत्री की तर्ज पर खंडवा में भी हुई थी पूर्व मंत्री की 2006 में हत्या


रिपोर्ट–हरेंद्र नाथ ठाकुर

खंडवा. ओडिसा के स्वास्थय मंत्री नवकिशोर दास की रविवार को इलाज के दौरान अपोलो अस्पताल में मौत हो गई. उनकी हत्या एक एएसआई गोपाल दास ने गोली मारकर की. मध्यप्रदेश के खंडवा में भी 17 साल पहले 21 अक्टूबर 2006 में एक ऐसा ही वाक्या घटित हुआ था, जहां पटवा सरकार में कद्दावर मंत्री रहे किशोरीलाल वर्मा को उनके ड्राइवर और कांट्रेक्टर चंदू ने चाकू से गला रेत कर मंत्री किशोरी लाल वर्मा और उनकी पत्नी वीणा वर्मा की नृशंस तरीके से हत्या कर दी थी.

ओड़िशा की इस घटना को लेकर बरबस ही खंडवा की उस नृशंस हत्याकांड को याद करते हुए खंडवावासी सिहर जाते हैं. घटना को लेकर खंडवा के वरिष्ठ चिंतक और लेखक शेख शकील , जय नागड़ा और प्रमोद सिन्हा ने उस कालखंड को याद करते हुए बताया की 21 अक्टूबर 2006 शनिवार का दिन था.

पूर्व मंत्री और पंधाना विधायक किशोरी लाल वर्मा अपनी पत्नी वीणा वर्मा के साथ नर्मदा स्नान करने के लिए ओंकारेश्वर के खेडीघाट सुबह सुबह गए थे. तभी किशोरीलाल से नाराज उनके ही ड्राइवर और ठेकेदार चंदू बड़ा सा चाकू लेकर खेड़ीघाट पहुंचा और बेरहमी से नर्मदा में डूबकी लगाने की तैयारी में खड़े किशोरी लाल वर्मा और उनकी पत्नी वीणा वर्मा की गर्दन और पेट में चाकू से इतने वार किए की दोनो वहीं ढेर हो गए.

हत्या करने के बाद आरोपी हो गया था फरार

हत्या करने के बाद ठेकेदार चंदू मौके से फरार होने लगा, लेकिन तभी लोगों ने उसे दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. चंदू ने खंडवा पुलिस को बताया कि उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उसे उसकी बकाया राशि लंबे समय से नहीं दी जा रही थी और और दंपति द्वारा पैसे मांगने पर उसे अपमानित भी किया जाता था. इसलिए उसने यह कदम उठाया.

घटना को याद करते हुए तत्कालीन एसपी के. डी. पाराशर ने बताया किपूर्व मंत्री की पत्नी वीणा से अहमदपुर खेगांव निवासी चंदू के साथ तीखी बहस घटना के दो दिन पहले हुई थी. चंदू ने वीणा वर्मा के कोरगला में एक मिनरल वाटर कारखाने में लेबर का कॉन्ट्रेक्ट पर काम करवाया था. जिसे वीणा वर्मा ने घटिया निर्माण के आधार पर उसके 13 हजार रु का भुगतान रोक दिया था. निर्माणाधीन फैक्ट्री वीना की थी.

21 अक्टूबर 2006 को हुई थी हत्या

घटना के बाद दंपति 21 अक्टूबर 2006 शनिवार की सुबह ओंकारेश्वर के खेड़ीघाट पर नर्मदा में डुबकी लगाने पहुंचे, जहां ‘कार्तिक अमावस्या’ के मौके पर सैकड़ों लोग नर्मदा स्नान कर रहे थे. जैसे ही किशोरी लाल वर्मा अपने गुरु विवेकानंद पुरी के आश्रम का दौरा करने के बाद नदी के किनारे पहुंचे, चंदू ने वर्मा के पेट और गर्दन पर 15 इंच लंबे चाकू से वार कर दिया. उसने वीणा पर भी इसी तरह हमला किया और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

आरोपी ने चाकू को नर्मदा नदी में फेंक कर भागने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने शोर मचा दिया और उसे मोरटक्का पुल पर एक होटल के पास पकड़ लिया गया. घटना के वक्त वर्मा का गार्ड छुट्टी पर था और विधायक ने अपने ड्राइवर को पूजा का सामान खरीदने के लिए भेजा था.

Tags: Khandwa news, Madhya pradesh news



Source link

Leave a Reply