Jabalpur News: श्रीलंका के संस्कृति मंत्री ने कही बड़ी बात, रामायण से जुड़े साक्ष्यों को खंगालेंगे

Jabalpur News: श्रीलंका के संस्कृति मंत्री ने कही बड़ी बात, रामायण से जुड़े साक्ष्यों को खंगालेंगे


अभिषेक त्रिपाठी

श्रीलंका में रामायण से जुड़ें तथ्यों को पता लगाने के लिए अब श्रीलंका सरकार भी इच्छुक है. वहां के संस्कृति मंत्री ने इस बारे में भारत को आश्वासन दिया है कि हम इन तथ्यों को खोजने में भारत की मदद करेंगे. जबलपुर में 3 दिवसीय थर्ड वर्ल्ड रामायण कांफ्रेंस चल रही है जिसमें शामिल होने श्रीलंका के संस्कृति मंत्री विदुरा विक्रमनायके पहुंचे हैं और यहां पहले दिवस पर ही श्रीलंका के संस्कृति मंत्री ने बेहद ही रोचक बात कह दी.

गौरतलब है कि श्रीलंका में रामायण से जुड़े कई स्थल मौजूद हैं, लेकिन अब इनके पुरातात्विक साक्ष्य नहीं हैं. और इसमें अहम श्रीलंका के मंत्री ने कही कि श्रीराम का होना यदि सच है, तो रावण का होना भी उतना ही सच है. और इन सब पर हम देश में श्रीराम, और रामायण से जुड़ी जगहों के बारे में खोज करवा रहे हैं. उन सभी जगहों को टूरिज्म की दृष्टि से विकसित किया जाएगा.

आपके शहर से (जबलपुर)

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश

सवाल-जवाब की प्रक्रिया में श्रीलंका के मंत्री ने बताया कि रावण का पुष्पक विमान जहां उतरता था, ग्रंथों में बताए गए 8 स्थानों में से कुछ वर्तमान में भी मौजूद हैं. लेकिन अब इनके बारे में भी कई बाते हैं और इस पर रामायण से जुड़े होने के कोई साक्ष्य नहीं है. लेकिन अब हमारी सरकार रामायण से जुड़े स्थानों और जगहों की खोज कराएगी. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कई स्थान जलमग्न हैं यानी जल में डूबे हुए हैं. इन पर भी ध्यान देकर विशेष रूप से खोज की जाएगी.

धार्मिक पर्यटन बढ़ाने के लिए होंगे समझौते
विक्रमनायके ने कहा कि श्रीलंका और भारतीय संस्कृति में कई समानताएं हैं. दोनों देश अहिंसावादी हैं. रामायण भारत के संस्कृति का अहम भाग है लेकिन इसमें जितना राम के अस्तित्व को ध्यान में रखना जरूरी है उतना ही रावण के अस्तित्व को भी. बिना रावण के अस्तित्व के श्रीराम के अस्तित्व को कैसे माना जाएगा. इसलिए दोनों मूल के देशों के बीच धार्मिक पर्यटन बढ़ाने के लिए द्विपक्षीय समझौते किए जाएंगे.

रामायण के प्रचार का संकल्प लेकर जायेंगे
मंत्री जी ने कहा कि श्रीलंका की संस्कृति पुरातन संस्कृतियों में शुमार है. हम दो प्राचीन संस्कृतियों को जोड़ने के लिए प्रयास कर रहे हैं.

मंत्री ने जमकर की जबलपुर की तारीफ
बातचीत के दौरान उन्होंने जबलपुर की जमकर तारीफ की और कहा की जबलपुर शहर में ठंड कड़ाके की है उसके बावजूद भी यहां के लोगों में गर्मजोशी है. हम यहां से रामायण की बातें जनमानस में लेकर जायेंगे. यह धर्मग्रंथ ही नहीं लोगों के जीवन में बदलावों को दिखाता है और हम इसे प्रचारित करने का संकल्प लेकर जायेंगे.

Tags: Jabalpur news, Madhya pradesh news, Sri lanka



Source link

Leave a Reply