Jabalpur News: जाना था इलाज करवाने, आ गई मौत, पुल से नीचे गिरी कार, पति पत्नी सहित बेटे की मौत

Jabalpur News: जाना था इलाज करवाने, आ गई मौत, पुल से नीचे गिरी कार, पति पत्नी सहित बेटे की मौत


जबलपुर के सिहोरा थानाक्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 पर भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है. हादसा तब हुआ, जब एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराने के बाद घिसटती हुई पुल के नीचे गिर गई. मृतकों में पति, पत्नी और बेटा शामिल है.

जानकारी के मुताबिक सीधी जिले के जामोंडी निवासी बाबूलाल परिहार अपनी पत्नी और बेटे आशीष के साथ इलाज करवाने जा रहे थे. उनके साथ कार में रामनरेश सोनी भी थे. कार आशीष चला रहा था. सिहोरा के मोहला गांव के पास पहुंचते ही कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर पुल से नीचे गिर गई.

घटना के बाद तत्काल आसपास मौजूद ग्रामीण पुल के नीचे पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने के प्रयास शुरू किए, वहीं पुलिस को भी सूचना दी गई. हादसे के तत्काल बाद ग्रामीणों ने पुलिस के सहयोग से सभी को बाहर निकाला और सिहोरा अस्पताल पहुंचाया जहां बाबूलाल, उनकी पत्नी और बेटे आशीष को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया वहीं रामनरेश की हालत गंभीर बनी हुई है.

जबलपुर ग्रामीण एसपी शिवेश बघेल ने बताया कि हादसे में परिवार के तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि एक अन्य साथी घायल है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है. इसके साथ ही हादसे की जांच भी शुरू की गई है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : January 25, 2023, 10:41 IST



Source link

Leave a Reply