Jabalpur News: जबलपुर के बरेला में हुई युवक की हत्या का खुलासा, दो सगे भाई समेत 4 गिरफ्तार, जानें वजह

Jabalpur News: जबलपुर के बरेला में हुई युवक की हत्या का खुलासा, दो सगे भाई समेत 4 गिरफ्तार, जानें वजह


जबलपुर: जबलपुर जिले के बरेला में एक युवक को धमकी देना इतना भारी पड़ा कि उसकी दो सगे भाइयों ने चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार डाला. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि युवाओं में ना तो कानून का खौफ है और ना ही अपने भविष्य को लेकर उन्हें कोई फिक्र है. यह सनसनीखेज वारदात 5 जनवरी की रात को हुई थी और 6 जनवरी की सुबह युवक की लाश घर के पास बने मैदान में मिली थी.

एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने हत्या की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बरेला बीटीआई ग्राउंड में 18 वर्षीय ओम झारिया के खून से लथपथ शव मिला था, जिसके शरीर पर धारदार हथियार के घाव मिले थे. जब इस मामले की पड़ताल की गई तो पता चला कि ओम झारिया की हत्या दो भाइयों रामा और गगन कुलस्ते ने की थी. जिसमें दो 17 वर्षीय नाबालिग भी शामिल था.

दरअसल, ओम झारिया और रामा के बीच नवंबर में विवाद हुआ था. जिसमें ओम ने रामा के साथ जमकर मारपीट की थी, इस मामले में पुलिस ने ओम के खिलाफ मारपीट की धाराओं में अपराध भी दर्ज किया था. लेकिन दोनों में रंजिश शुरू हो गई.- रामा पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही से संतुष्ट नहीं था और वह ओम से बदला लेना चाहता था. 5 जनवरी की रात रामा और ओम एक बार आमने सामने आ गए, जिसके बाद दोनों में कहासुनी हुई और ओम ने रामा को मारने की धमकी दे दी. इसके बाद रामा और गगन, ओम को पीटने के लिए दो नाबालिग किशोरों के साथ उसके घर के पास पहुंच गए.

इसी दौरान बीटीआई ग्राउंड में ओम दिखाई दिया जिससे पहले तो चारों ने मारपीट की और इसी दौरान रामा और गगन ने चाकुओं से ओम पर हमला कर दिया. चाकुओं के वार से ओम वहीं लहूलुहान होकर गिर पड़ा और फिर उसकी मौत हो गई. बहरहाल चारों आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. और मामूली रंजिश के चक्कर में जेल में सजा काट रहे है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : January 15, 2023, 09:55 IST



Source link

Leave a Reply