Indore Temple Tragedy: हादसे के बाद एक्शन में इंदौर जिला प्रशासन, बावड़ी मंदिर के पास चला बुलडोजर 

Indore Temple Tragedy: हादसे के बाद एक्शन में इंदौर जिला प्रशासन, बावड़ी मंदिर के पास चला बुलडोजर 


इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में रामनवमी (Ram Navami 2023) के दिन एक बड़ा हादसा हो गया था. इस भीषण हादसे में जहां 36 लोगों की जान गई थी. जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए थे. बता दें कि यह पूरा हादसा मंदिर प्रशासन की लापरवाही से हुआ था. जिसके बाद आखिरकार सोमवार को नगर निगम का अमला अतिक्रमण हटाने सोमवार सुबह से ही बेलेश्वर महादेव मंदिर पहुंच गया. सुबह इस धार्मिक परिसर के आसपास से अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू की गई और सबसे पहले हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां विधि-विधान से अन्य देवस्थान में पहुंचाई गईं.

अतिक्रमण हटाने को लेकर निगम अधिकारियों ने रविवार रात से ही तैयारियां पूरी कर ली थी. रात 12 बजे नोटिस चिपकाया गया और जेसीबी डंपर भी बुला लिए गए थे. जूनी इंदौर थाने के प्रभारी नीरज मेड़ा ने बताया कि हादसे के बाद बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सेवाराम गलानी और सचिव मुरली कुमार सबनानी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 304 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

दोनों के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने बावड़ी पर छत डालकर बेहद असुरक्षित निर्माण कराया जिससे हुए हादसे के कारण 36 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. पूरी कार्रवाई के दौरान नगर निगम उपायुक्त रिमूवल अधिकारी लता अग्रवाल, एडीएम अभय बेड़ेकर के अलावा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.

इस दौरान कुछ लोग ऐसे भी थे जो अवैध निर्माण हटाने को लेकर विरोध कर रहे थे. जिससे स्थिति को संभालने के लिए पुलिस ने हल्का बलप्रयोग भी किया. हादसे के बाद से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी दिए थे. जिसका पालन करते हुए नगर निगम और पुलिस ने सोमवार सुबह से ही कार्रवाई शुरू कर दी है. इस कार्रवाई से संदेश देने का प्रयास किया गया है कि अगर इस प्रकार की लापरवाही से लोगों की जान के साथ खिलवाड़ किया जाता है तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : April 03, 2023, 14:32 IST



Source link

Leave a Reply