Indore News: स्वर्णिम भविष्य की तरफ बढ़ता इंदौर, फार्मा क्षेत्र में बनाई अपनी खास पहचान

Indore News: स्वर्णिम भविष्य की तरफ बढ़ता इंदौर, फार्मा क्षेत्र में बनाई अपनी खास पहचान


रिपोर्ट:अंकित परमार
इंदौर: जनवरी 2023 इंदौर के लिए स्वर्णिम साबित हो रहा है. प्रवासी भारतीय दिवस, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और जी-20 समिट जैसे विश्वस्तरीय कार्यक्रमों से शहर की साख में बढ़ोतरी हुई है.अब हर निवेशक मध्यप्रदेश और इंदौर को निवेश की नज़रिए से देख रहा है. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेशकों ने लाखों-करोड़ों रुपए के निवेश का मन बनाया है. विशेषकर फार्मा सेक्टर में मध्यप्रदेश को देश में नंबर वन बनाने को लेकर मुख्यमंत्री का जोर रहा है .फार्मा में अभी मध्य प्रदेश चौथे नबंर पर हैं.लेकिन इंदौर ने फार्मा एंड हेल्थकेयर के क्षेत्र में पिछले कुछ सालों में अभूतपूर्व उन्नति की है.इंदौर से सटे पीथमपुर और सांवेर क्षेत्र में फार्मा की सैकड़ों फैक्ट्रियां काम कर रही हैं. दुनिया को ब्लैक फंगस की दवाई देने का श्रेय भी इंदौर को ही जाता है.

कोविड के बाद जब दुनिया ब्लैक फंगस की चपेट में थी उस वक़्त इंदौर के मॉडर्न लैब के वैज्ञानिकों ने गतिशील रूप से इंजेक्शन और दवाइयां बनाकर दुनियाभर में एक्सपोर्ट किया.जिसके बाद ब्लैक फंगस जैसी खतरनाक बीमारियों के इलाज में योगदान देने वाली मॉडर्न लेबोरेटरीज चलाने वाले डॉ. अनिल खरिया को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में सम्मानित भी किया गया.

डॉ. अनिल खरिया के अनुसार जब ब्लैक फंगस,वाइट फंगस और येलो फंगस के उपचार में इस्तेमाल होने वाली एम्फोटेरिसिन-बी दवा की कमी थी तब हमने सरकार से इसे बनाने की अनुमति मांगी थी.उस वक्त सरकार ने मात्र 72 घंटे के भीतर हमे इसकी अनुमति दे दी.अनुमति मिलते ही हमने 15 दिनों के अंदर बाजार में इंजेक्शन की आपूर्ति शुरू कर दी थी. हमने प्रतिदिन 10 हजार से अधिक के इंजेक्शन बनाएं. हमने सबसे पहले दवाइयों को मध्य प्रदेश, फिर अन्य राज्यों और बाद में भारत से बाहर निर्यात की पूरी प्लानिंग तैयार की.उस वक्त बढ़ती डिमांड के चलते इसकी कीमत 3000 रुपए थी लेकिन हमने सरकार को सिर्फ 1500 रुपए में दिया.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : January 15, 2023, 19:19 IST



Source link

Leave a Reply