Indore News : गौतमपुरा रेलवे स्टेशन पर हो रहा लोगों की जान से खिलवाड़, शिकायत के बाद भी नहीं सुनवाई

Indore News : गौतमपुरा रेलवे स्टेशन पर हो रहा लोगों की जान से खिलवाड़, शिकायत के बाद भी नहीं सुनवाई


रिपोर्ट: अंकित परमार

इंदौर: पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल में आने वाले गौतमपुरा रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म की सुविधा उपलब्ध नहीं है. यहां पर आने-जानेवाली ट्रेनों में लोग पटरियों के पास से ही चढ़ते हैं. इससे हादसे होने का डर बना रहता है. कई बार कुछ लोग गिरकर घायल भी हो जाते हैं.

मुसाफिरों की इस परेशानी पर रेलवे प्रशासन भी मूक-दर्शक बना हुआ है. अंबेडकर नगर रतलाम डेमू ट्रेन और भीलवाड़ा-अंबेडकर नगर ट्रेन आमने-सामने से एक ही समय पर आती हैं. इसलिए इनकी क्रॉसिंग गौतमपुरा रोड स्टेशन पर होती है. लेकिन प्लेटफार्म न होने के कारण सफर करनेवाले लोगों को ट्रेन में चढ़ने में दिक्कत होती है. खासकर बच्चों और बुजुर्गों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है.

आपके शहर से (इंदौर)

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश

क्रॉसिंग के समय ज्यादा दिक्कत 

दरअसल, डॉ. अंबेडकर नगर से रतलाम और रतलाम से डॉ. अंबेडकर नगर तक आने-जाने वाली डेमू ट्रेन बीच में पड़ने वाले छोटे-मोटे स्टेशनों पर रुकती हैं. इस बीच केवल बड़नगर और फतेहाबाद ये दो ही ऐसे स्टेशन हैं जहां पर एक से अधिक प्लेटफार्म हैं. इन दोनों स्टेशनों पर एक से अधिक ट्रेन एक समय पर बिना किसी समस्या के आती जाती है. लेकिन फिर भी डेमो स्पेशल ट्रेन की क्रॉसिंग सिंगल प्लेटफॉर्म वाले गौतमपुरा रोड स्टेशन पर की जाती है.

कई बार की गई शिकायत

यहां से सैकड़ों यात्री रोजाना सफर करते हैं. लेकिन प्लेटफार्म सिर्फ एक होने के कारण रतलाम से इंदौर की ओर जाने वाली ट्रेन में लोग पटरियां कूदकर चढ़ते हैं. कई लोग खेतों की तरफ से भी चढ़ जाते हैं. वहीं ट्रेन का इंतजार करने के लिए लोग पटरियों पर ही बैठे रहते हैं, जिसके कारण जानमाल का खतरा बना रहता है. इस मामले को लेकर लोगों ने कई बार शिकायत भी की है.लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं निकला.

एक बार हंगामा भी मचा

एक बार तो लोगों ने हंगामा कर रतलाम मंडल के डीआरएम को हस्ताक्षर पत्र भी दिए, लेकिन उसके बाद भी कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया. रोजाना सफर करने वाले लोगों ने बताया कि कई बार पटरियों से सीधे ट्रेन में चढ़ने पर हादसे की स्थिति भी बन गई. जमीन से ट्रेन की ऊंचाई तकरीबन 5 फीट होती है जिसकी वजह से कई बार बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को चढ़ने में दिक्कत होती है.

एक और प्लेटफार्म की मांग 

लोगों की मांग है कि या तो इस क्रॉसिंग को बड़नगर किया जाए या फतेहाबाद में किया जाए क्योंकि वहां पर दो प्लेटफॉर्म होने के कारण आसानी से क्रॉसिंग की जा सकती है, या फिर गौतमपुरा में ही एक और प्लेटफॉर्म बनाया जाए.

अनजान हैं अधिकारी

मामले में रतलाम मंडल के PRO खेमराज मीना अनजान नजर आए. उन्हें ना तो इस विषय की कोई जानकारी थी, ना ही वे कोई बात रख पाए. इस मामले पर पहले भी कई खबरें मीडिया में चल चुकी हैं लेकिन वहां के PRO को इस विषय में कोई जानकारी ही नहीं है.

Tags: Indian railway, Indore news, Mp news



Source link

Leave a Reply