Indian Railways: भोपाल से गुजरने वाली कई अहम ट्रेनों के रूट में परिवर्तन, जानें शेड्यूल
रिपोर्ट: आदित्य तिवारी
भोपाल: भोपाल से गुजरने वाली कई अहम ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है. इससे दिल्ली के निजामुद्दीन का सफर करने वाले रेल यात्रियों को थोड़ी दिक्कतें होंगी. यह फैसला रेलवे ने मध्य रेल सोलापुर मंडल के दौंड-मनमाड़ रेलवे ट्रैक पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते लिया है. इस रेलमार्ग पर कोपरगांव एवं कान्हेगांव स्टेशनों के बीच डबल लाइन को जोड़ने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम प्रगति पर है.
स्टेशन मास्टर महेश माथे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि असुविधा से बचने के लिए वे रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करें. इसके बाद ही यात्रा करें. अगर आप कोई यात्रा प्लान कर रखे हैं तो पहले यहां रेलवे द्वारा जारी लिस्ट को जरूर देख लें.
आपके शहर से (भोपाल)
इन गाड़ियों के बदले रूट
– हजरत निजामुद्दीन-यशवंतपुर एक्सप्रेस
– वास्कोडिगामा-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस
– केएसआर बेंगलुरु-नई दिल्ली कर्नाटक एक्सप्रेस
– पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस
– हुबली-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस
ये होगा नया रूट
-27 जनवरी को गाड़ी संख्या 12630 हजरत निजामुद्दीन-यशवंतपुर एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 12780 हजरत निजामुद्दीन-वास्कोडिगामा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर-मक्सी-नागदा-रतलाम-बड़ोदरा-बसई रोड-पनवेल-करजत-लोनावाला-पुणे स्टेशन होकर चलेगी.
-27 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12779 वास्कोडिगामा-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 12627 केएसआर बेंगलुरु-नई दिल्ली कर्नाटक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया पुणे-लोनावला-करजत-पनवेल-बसई रोड-बड़ोदरा-रतलाम-नागदा-मक्सी-संत हिरदाराम नगर स्टेशन होकर जाएगी.
– 27 जनवरी को ही अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 20657 हुबली-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया पुणे-लोनावला-पनवेल-कल्याण-इगतपुरी-मनमाड़ होकर चलेगी.
– 28 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15030 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया पुणे-लोनावला-पनवेल-कल्याण-इगतपुरी-मनमाड़ होकर चलेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhopal news, Indian Railways, Mp news
FIRST PUBLISHED : January 24, 2023, 18:56 IST
Joeby Ragpa
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyAlexander Samokhin
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyChris Root
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
Reply