Gwalior News: यहां भोजन से पहले लेनी पड़ती है शपथ, विशाल भंडारे में पुलिस की अनोखी पहल

Gwalior News: यहां भोजन से पहले लेनी पड़ती है शपथ, विशाल भंडारे में पुलिस की अनोखी पहल


ग्वालियर: घाटीगांव क्षेत्र के सिरसा में स्थित देवनारायण मंदिर पर भागवत कथा और विशाल भंडारा चल रहा है. इन दिनों इसकी दूर-दूर तक चर्चा भी है, जिसका कारण यहां पर भोजन बनाने का अनोखा अंदाज है. इसके अलावा, इस भंडारे में पुलिस विभाग ने भी लोगों को जागरूक करने के लिए एक अनूठी पहल की है. भोजन से पहले लोगों को हेलमेट पहनने की शपथ दिलाई जा रही है.

भंडारे की विशालता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यहां रोजाना लगभग 50 कुंतल आलू की सब्जी बनाई जाती है, जो यहां पर भक्तों को परोसी जाती है. चंबल अंचल में घुटमा आलू या भंडारे वाले सब्जी के नाम से विख्यात या सब्जी बिना लहसुन और प्याज के तैयार की जाती है. इस सब्जी का भोग सर्वप्रथम भगवान को लगाया जाता है. इस सब्जी को यहां बड़ी-बड़ी कढ़ाइयों में बनाया जा रहा है.

रोज बन रही 40 कुंतल दूध की खीर
घाटीगांव एसडीओपी संतोष कुमार पटेल ने बताया कि यहां चल रही भागवत कथा बेहद विशाल है, जिसकी व्यवस्था बनाए रखने के लिए 50 की संख्या में पुलिसबल तैनात है. प्रबंधन की मानें तो रोजाना यहां पर लगभग 50 हजार लोग भोजन कर रहे हैं. प्रबंधन समिति का कहना है कि रोजाना लगभग 40 कुंतल दूध की खीर भी बनवाई जाती है, जिसके लिए दूध भी बाजार से नहीं आता बल्कि ग्रामीणों द्वारा खुद ही दिया जाता है.

कंस्ट्रक्शन मिक्सर में तैयार हो रहा मालपुआ का घोल
अब तक आपने कंस्ट्रक्शन मिक्सर का इस्तेमाल सीमेंट, रेत, गिट्टी आदि को मिलाकर मकान बनाने के लिए मसाला तैयार करने में देखा होगा. लेकिन, इस भंडारे में कंस्ट्रक्शन मिक्सर का उपयोग मालपुआ का घोल बनाने में किया जा रहा है. सबसे पहले मिक्सर में गुड़, आटा और पानी डालकर उसका घोल तैयार किया जाता है. इसके बाद एक बड़े भगोनों में खाली कर इस घोल से मालपुए तैयार किए जा रहे हैं.

पुलिस की अनोखी पहल
वहीं, दूसरी ओर भंडारे के दौरान पुलिस का एक अलग ही रूप देखने को मिल रहा है. भंडारे में पुलिस टीम द्वारा श्रद्धालुओं को भोजन परोसा जा रहा है. साथ ही घाटीगांव एसडीओपी द्वारा अपनी टीम के साथ बहुत ही अनोखे तरीके से लोगों से अपील की जा रही है कि वे हेलमेट जरूर पहनें. विभाग द्वारा भंडारे में प्रसादी पाने आए लोगों को हेलमेट पर हाथ रखकर शपथ दिलवाई जा रही है की वे जब भी दोपहिया वाहन चलाएंगे तो हेलमेट जरूर लगाएंगे.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : January 29, 2023, 16:17 IST



Source link

Leave a Reply