Gwalior News: गुजरी महल में बनेगी ‘शस्त्र दीर्घा’, सैलानी कर सकेंगे प्राचीन समय के शस्त्रों का दीदार

Gwalior News: गुजरी महल में बनेगी ‘शस्त्र दीर्घा’, सैलानी कर सकेंगे प्राचीन समय के शस्त्रों का दीदार


ग्वालियर. मध्‍य प्रदेश के ग्वालियर दुर्ग के गुजरी महल में जल्दी ही एक अस्त्र-शस्त्र दीर्घा तैयार की जाएगी. इसमें प्राचीन समय के हथियारों को पर्यटकों को दिखाने के लिए रखा जाएगा, जोकि पर्यटन को बढ़ावा देने में एक अच्छा कदम साबित होगा. पुरातत्व संग्रहालय गुजरी महल के उपसंचालक प्रेमचंद महोबिया ने बताया कि जल्दी ही गुजरी महल में एक अस्त्र-शस्त्र दीर्घा तैयार की जाएगी और उसमें प्राचीन समय के शस्त्रों को रखा जाएगा, ताकि लोग भी जान सकें कि प्राचीन समय में किन अस्त्र-शस्त्र से बड़ी बड़ी लड़ाइयां लड़ी जाती थीं. उन्होंने बताया कि पूर्व में हथियार तलघर में रखे थे, लेकिन वर्तमान में उसे इस संगीत संग्रहालय को स्वरूप देने का प्रयास किया गया है.जहां प्राचीन समय के वाद्य यंत्र रखे गए हैं. इसलिए वहां से इन हथियारों को हटा दिया गया था, लेकिन एक बार फिर से शस्त्रों को लोगों के दीदार के लिए रखा जाएगा.

प्रेमचंद महोबिया के मुताबिक शस्त्र दीर्घा में विभिन्न प्रकार की तलवार, ढाल, अंग्रेजों के समय की बंदूकें सहित कई विशेष प्रकार के दुर्लभ हत्यारों को रखा जाएगा, जो उस समय की युद्ध कौशल तकनीकों को प्रदर्शित करेंगे. इनकी मारक क्षमताओं के बारे में भी बताया जाएगा. इसके साथ इन हथियारों से संबंधित सभी जानकारी लोगों को उपलब्ध कराई जाएगी.

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
संग्रहालय के उपसंचालक महोबिया ने बताया कि बीते 2 वर्षों में देखा गया था कि संग्रहालय पर काफी कम मात्रा में पर्यटक आए थे, लेकिन इस वर्ष पर्यटकों की संख्या काफी ठीक है. बीते वर्षों की अपेक्षा काफी संतोषजनक है. उन्होंने बताया कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वे समय-समय पर इतिहास विषय से संबंधित क्विज प्रतियोगिताएं, छात्र संघ गोष्टी आदि प्रकार के आयोजन करते रहते हैं, ताकि अधिक से अधिक लोगों को भारतीय इतिहास को जानने का मौका मिलता रहे. साथ ही पर्यटक भी इस प्रकार की क्रियाओं से इन ऐतिहासिक संपदाओं से रूबरू होते रहते हैं. इसके परिणाम स्वरूप अच्छा रेवेन्यू भी जनरेट हो रहा है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : January 06, 2023, 16:47 IST



Source link

Leave a Reply