Gwalior news: आयुर्वेदिक कॉलेज के हर्बल गार्डन से शहरवासी अब खरीद सकेंगे पौधे

Gwalior news: आयुर्वेदिक कॉलेज के हर्बल गार्डन से शहरवासी अब खरीद सकेंगे पौधे


ग्वालियर: शहर के आयुर्वेदिक कॉलेज में बने हर्बल गार्डन में उगने वाले पौधों का लाभ अब शहर वासियों को भी मिल सकेगा. कॉलेज कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यहां के उद्यान में उगने वाले हर्बल पौधों को अब आमजन के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. प्राचार्य डॉ. महेश कुमार शर्मा ने बताया कि यह निर्णय संभागायुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में लिया गया.

प्राचार्य ने बताया कि लोगों का रुझान आयुर्वेदिक चिकित्सा की ओर बढ़ा है. ऐसे में उन्हें हर्बल पौधों से भी लगाव हो रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए यह योजना शुरू की गई है. बताया कि कॉलेज के हर्बल गार्डन में उगने वाले औषधीय पौधों को अब शहरवासी निर्धारित शुल्क पर ले सकेंगे. इसके लिए गार्डन में तैयारियां चल रही हैं.

पौधों के साथ दी जाएगी जानकारी
कॉलेज के डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया कि जल्द ही इस गार्डन में उगने वाले पौधों को आमजन के उपयोग के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अलावा, यहां पर पौधे लेने के लिए जो लोग आएंगे, उन्हें पौधे से संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी. जैसे कि कोई पौधा किस तरह का होता है और उसे किन-किन रोगों में प्रयोग किया जा सकता है.

छोटे-छोटे गमलों में दिए जाएंगे पौधे
कोरोना महामारी के दौरान आयुर्वेदिक चीजों का व्यापक रूप से इस्तेमाल किया गया था. साथ ही लोगों में आयुर्वेद की ओर रुझान बढ़ा था. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रख कर यह प्रक्रिया शुरू की जा रही है. प्राचार्य डॉ. शर्मा ने बताया कि जल्द ही गार्डन को और भी बेहतरीन रूप दिया जाएगा. साथ ही छोटे-छोटे गमले भी तैयार करवाए जाएंगे, ताकि पौधों को उन्हीं के माध्यम से विक्रय किया जा सके. इससे लोग अपने घरों में भी उन्हें सुनिश्चित स्थान देखकर उनका रखरखाव कर सकेंगे.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : January 22, 2023, 07:36 IST



Source link

Leave a Reply