Gwalior News: अब ग्वालियर के चिड़ियाघर में आएगा जंगल जैसा मज़ा! एक ही जगह से देख सकेंगे कई जानवरों की अठखेलियां…

Gwalior News: अब ग्वालियर के चिड़ियाघर में आएगा जंगल जैसा मज़ा! एक ही जगह से देख सकेंगे कई जानवरों की अठखेलियां…


रिपोर्ट:विजय राठौड़
ग्वालियर: 
शहर के चिड़ियाघर में पर्यटकों को लुभाने के लिए नित नए प्रयोग होते रहते हैं. इसी क्रम में चिड़ियाघर में पर्यटकों के लिए विजिटर शेड तैयार करवाए जा रहे हैं. जिससे एक ही स्थान से विजिटर कई जानवरों की हरकतों को एक साथ देख सकेंगे. साथ ही परिवार के साथ रिफ्रेशमेंट भी ले सकेंगे. चिड़ियाघर के क्‍यूरेटर गौरव परिहार ने बताया कि चिड़ियाघर में 5 स्थानों पर विजिटर रेस्ट शेड तैयार करवाया जा रहे हैं.जोकि नेचुरल थीम पर तैयार हो रहे हैं.जिनमें कंस्ट्रक्शन वर्क पूरा होने के बाद वुडन वर्क किया जाएगा और नेचुरल लुक देने का पूरा प्रयास किया जाएगा.

इन विजिटर शेड में आने वाले विजिटर एक ही स्थान से एक साथ कई जानवरों को देख सकेंगे.  लगभग 12 लाख रुपये की लागत से तैयार हो रही ये शेड बनने के बाद लोगों के आकर्षण का केंद्र तो होंगी ही साथ ही लोगों को जानवरों के बीच एक अलग अनुभव कराएंगे.

जल्दी ही तैयार होगा चाइल्ड फीडिंग सेंटर
गौरव ने बताया कि जल्दी ही चिड़ियाघर में एक चाइल्ड फीडिंग सेंटर तैयार किया जाएगा.ताकि छोटे शिशु के साथ आने वाली महिलाओं को अपने बच्चों को फीड कराने के दौरान परेशानी का सामना ना करना पड़े और उनकी पूरी प्राइवेसी भी बनी रहे.क्योंकि देखा जाता है चिड़ियाघर में आने वाले छोटे बच्चों को फीड कराने के दौरान काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.इन्हीं सब को देखते हुए जल्दी ही चाइल्ड फिटिंग सेंटर शुरू किया जाएगा.

छुट्टियों के चलते उमड़ रही चिड़ियाघर में लोगो की भीड़
शहर में इन दिनों सर्दियों के चलते छुट्टियां चल रहीं हैं.जिसके चलते लोग खासकर बच्चे छुट्टियों का आनंद लेने के लिए अपने परिवार के सदस्यों के साथ चिड़ियाघर में पहुंच रहे हैं.वहीं सर्दी अधिक होने के चलते जानवर भी धूप लेने के लिए अपने पिंजड़ों से अधिकांश समय बाहर ही नजर आ रहे हैं जिन्हें देखकर बच्चे भी काफी खुश दिखाई पड़ रहे हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : January 06, 2023, 08:42 IST



Source link

Leave a Reply