Gwalior: स्वच्छता की नई कहानी कह रहे हैं ‘स्मार्ट वाशरूम कैफे’, युवाओं की बने पहली पसंद
विजय राठौड़
ग्वालियर:शहर में स्वच्छता और सुंदरता को बढ़ाने के लिए स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन द्वारा शहर में 10 स्थानों पर स्मार्ट वॉशरूम कैफे बनाए गए हैं.ताकि शहर वासियों को इनकी सुविधाओं का लाभ मिल सकें.शहर में स्वच्छता व सुंदरता को बनाए रखने के लिए स्मार्ट सिटी द्वारा लगभग 4.50 करोड़ रुपए प्रति वाशरूम की लागत से शहर में 10 स्थानों पर स्मार्ट वॉशरूम कैफे बनाए गए थे जोकि साधारण वॉशरूम से काफी अलग है.इन्हें बनाने में उच्चतम तकनीक का प्रयोग किया गया है.
वॉशरूम में सेंसर युक्त लाइट जो व्यक्ति के प्रवेश के साथ ही वाशरूम में जलती है ताकि लाइट की बचत हो सके. इसके साथ ही वॉशरूम का प्रयोग करने के लिए विशेष कॉइन सिस्टम रखा गया है.जिसे मशीन में डालने पर ही वॉशरूम का दरवाजा खुलता है.इसके अलावा स्मार्ट सिटी द्वारा तैयार किए गए इन वॉशरूम में महिलाओं के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध हैं.जिनमें सुरक्षा के साथ ही सेनेटरी पैड मशीन व अन्य प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं.इसके अलावा इन वॉशरूम में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है.ताकि किसी भी प्रकार की गंदगी इस वॉशरूम में दिखाई ना दे.इनका संचालन पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप माडल पर किया जा रहा है.
10 और वाशरूम बनाए जाएंगे
स्मार्ट सीईओ नीतू माथुर ने बताया कि शहर में और अधिक स्मार्ट वॉशरूम कैफे की डिमांड की जा रही है. जिसको देखते हुए इस प्रकार के 10 वॉशरूम कैफे बनाए जाएंगे.जिनके लिए स्थान चयन किया जा रहा है.इस प्रक्रिया के पूरे होते ही निर्माण प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.वर्तमान में शहर की न्यू कलेक्ट्रेट, सिटी सेंटर, कमलाराजा अस्पताल, केआरजी कॉलेज, मुरार वीआईपी सर्किट हाउस, न्यू हाई कोर्ट तिराहा, डीडी नगर, चिड़ियाघर, ट्रिपल आईटीएम के पास, मुरार अस्पताल में यह स्मार्ट वाशरूम बनाए गए हैं. जो लोगों को खासतौर पर युवाओं को खासा पसंद आ रहे हैं.
इतना ही नहीं स्मार्ट सिटी के तहत स्मार्ट वॉशरूम के अलावा एक ही छत के नीचे यहां एक फूडकोर्ट भी संचालित किया जाता है.जहां पर युवाओं के मनपसंद खाद्य सामग्री जैसे कटलेट, बर्गर इत्यादि प्रकार की सामग्री उपलब्ध कराई जाती है.वह भी बेहद न्यूनतम शुल्क पर. स्मार्ट सिटी द्वारा दी जा रही यह सुविधा लोगों को खासा लुभा रही है. खासकर युवाओं को यह व्यवस्था काफी पसंद आ रही है. जिसकी डिमांड शहर में अन्य स्थानों पर भी हो रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : January 22, 2023, 18:22 IST
Joeby Ragpa
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyAlexander Samokhin
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyChris Root
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
Reply