Guna News: बीना-गुना के बीच चलने वाली ट्रेन 22 जनवरी तक निरस्त, साबरमती का बदला रूट, जानिए वजह

Guna News: बीना-गुना के बीच चलने वाली ट्रेन 22 जनवरी तक निरस्त, साबरमती का बदला रूट, जानिए वजह


रिपोर्ट- मोहित राठौर

शाजापुर: नागदा जंक्शन से बीना ट्रेन अब 22 जनवरी तक नागद से लेकर गुना के बीच ही चलेंगी. यात्री इस बात का ध्यान रखकर यात्रा कार्यक्रम बनाएं. इस ट्रेन के बीना तक ना जाने से कुछ दिनों के लिए यात्रियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ेगा. गुना-बीना के बीच यह ट्रेन 22 जनवरी तक निरस्त रहेगी. दरअसल बीना से गुना के बीच किए जा रहे रेल लाइन दोहरीकरण कार्य की वजह से मेगा ब्लाक किया जा रहा है. लाइन दोहरीकरण का कार्य होने पर एक समय में वहां पर एक से ज्याद ट्रेन आ जा सकेगी.

फिलहाल लाइन के दोहरीकरण से शाजापुर क्षेत्रवासियों को भी उम्मीद की किरण दिखाई दे रही है. शाजापुर क्षेत्र की रेल लाइन एकल ही है, भविष्य में शाजापुर रूट की लाइन के दोहरीकरण के लिए भी संभावनाएं बनेंगी. शाजापुर रेलवे स्टेशन से कम ही ट्रेनें संचालित होती हैं और जो ट्रेनें चलती हैं उनके स्टापेज की भी मांग है. जबकि कोरोना के पहले यहां पर उन ट्रेनों के स्टापेज भी थे. इस तरह यहां पर ट्रेन कम चलने से अब चहल-पहल पहले की अपेक्षा कम हुई है. वर्तमान में सबसे महत्वपूर्ण ट्रेनों में से एक नागद-बीना ट्रेन है, जिससे लोग बीना से लेकर नागदा तक का सफर करते हैं.

साबरमती का रूट हुआ परिवर्तित
मेगा ब्लाक के चलते राजापुर से होकर गुजरने वाली साबरमती ट्रेन का रूट चेंज हुआ है. सबरमती ट्रेन व्हाया मक्सी होते हुए संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा से बीना होकर चलेगी. यह ट्रेन फिलहाल शाजापुर नहीं आएगी. हालांकि सबरमती ट्रेन का शाजापुर स्टेशन पर स्टापेज नहीं है. यह ट्रेन क्षेत्र के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इसके स्टापेज की शाजापुर के लोग लंबे समय से मांग कर रहे हैं, क्योंकि इस ट्रेन का कोरोना काल के पहले शाजापुर में स्टापेज था. यदि यह ट्रेन फिर से शाजापुर रुकने लगे तो क्षेत्रवासियों को यात्रा के लिए काफी सुविधा होगी.

Tags: Guna News, Indian railway, Mp news, Train Cancelled, Train news



Source link

Leave a Reply