Grooms reached by helicopter to do marriage with two grooms at shajapur in madhya pradesh
हाइलाइट्स
हेलीकॉप्टर से विवाह रचाने जाने का ये मामला मध्य प्रदेश का है
मध्य प्रदेश के शाजापुर में ये अनोखी बारात पहुंची
परिवार के लोगों ने खास कारण को भी बताया
शाजापुर. शौक भी अजीब चीज होती है. कोई इसे पूरा करने के लिये पैसे खर्च करता है तो कोई अपने पूर्वजों की इच्छा पूरी करने के लिये भी इसे पूरा करता है, खासकर के शादी ब्याह जैसे खास मौकों में. मध्य प्रदेश से भी एक ऐसा ही मामला आया है जहां एक नहीं बल्कि दो-दो दूल्हे हेलीकॉप्टर से विवाह रचाने पहुंते.
मामला शाजापुर से जुड़ा है. जिले के शुजालपुर क्षेत्र में दो दूल्हे हेलीकॉप्टर से बारात लेकर पहुंचे. शुजालपुर क्षेत्र के गांव डूंगलाय के मेवाड़ा परिवार की दो बेटियों पूजा व अरुणा से शादी करने जब दो दूल्हे हेलीकॉप्टर से बारात में पहुंचे तो देखकर हर कोई हैरान रह गया. दूल्हे राजा का उड़नखटोला किसोनी गांव के स्टेडियम मैदान पर उतरा तो बड़ी संख्या में ग्रामीण हेलीकॉप्टर देखने यहां पहुंच गए. कोई हेलीकॉप्टर को करीब से निहारता रहा तो अधिकांश लोग हेलीकॉप्टर के साथ सेल्फी लेते दिखे. इस दौरान दूल्हे भी किसी सेलिब्रिटी की तरह नजर आए और लोगों ने उनके साथ भी जमकर फोटो खिंचवाए.
दरसल भोपाल के नज़दीक गांव कुराना निवासी हेम मंडलोई व यश मंडलोई का रिश्ता शुजालपुर क्षेत्र के डूंगलाय गांव में मेवाड़ा परिवार की दो बहनों से तय हुआ. जब शादी में बारात की बारी आई तो दूल्हे पक्ष ने कहा कि वो हेलीकॉप्टर लेकर दुल्हन को लेने आएंगे तो दुल्हन पक्ष भी उनकी अगवानी में जुट गया. हेलीकॉप्टर से बारात लाने के पीछे की वजह बताते हुए दूल्हे यश मंडलोई ने कहा कि उनके स्वर्गीय दादाजी दौलत सिंह मंडलोई की इच्छा थी कि उनके पोतों की बारात हेलीकॉप्टर से ही जाए.
आपके शहर से (भोपाल)
परिवार के मुखिया की इच्छा को पूरा करने के लिए साल 2014 में भी उनके बड़े भाई देवेंद्र की बारात भी शुजालपुर के समीप ग्राम मदाना में हेलीकॉप्टर से ही आई थी. ऐसे में परिवार में फिर खुशी का मौका आया तो इस बार भी परिवार के लोगों ने हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की और स्वर्गीय दादा के सपने को पूरा किया. दो दूल्हे के साथ एक परिजन और एक पायलट सहित कुल 4 लोग निजी एवीयेशन कंपनी के हेलीकॉप्टर में सवार होकर यहां पहुंचे जबकि बाकी बाराती अलग-अलग वाहनों से यहां पहुंचे.
गांव की दो बेटियों की शादी में हेलीकॉप्टर से आई बारात का स्वागत करने के लिए परिजनों के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण भी स्टेडियम परिसर में पहुंचे. पूरे इलाके में ये शादी लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बनी हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Marriage news, Mp news
FIRST PUBLISHED : February 09, 2023, 23:55 IST
Joeby Ragpa
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyAlexander Samokhin
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyChris Root
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
Reply