Government primary schools children sweeping mopping teacher said children do their own free will video viral – Shivpuri News: स्कूल में बच्चे लगा रहे झाड़ू-पोछा, मास्टर साहब बोले

Government primary schools children sweeping mopping teacher said children do their own free will video viral – Shivpuri News: स्कूल में बच्चे लगा रहे झाड़ू-पोछा, मास्टर साहब बोले


रिपोर्ट: सुनील रजक

शिवपुरी: मध्‍य प्रदेश के शिवपुरी जिले के शासकीय प्राथमिक विद्यालय खुड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यहां स्कूल में एक छात्रा और एक छात्र को झाड़ू-पोछा लगाते हुए देखा जा सकता है. यह वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप की स्थिति है.

मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के दौरान विद्यार्थियों से काम कराने के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं. कहीं विद्यालय में बर्तन मांजते हुए तो कहीं किसी स्कूल में झाड़ू-पोछा लगाते हुए बच्चों को देखा जा रहा है. ऐसा ही मामला यहां के शासकीय प्राथमिक विद्यालय खुड़ा में विद्यार्थियों से सफाई कराने का सामने आया है.

बच्चे अपनी मर्जी से कुछ भी करते हैं
जब इस संबंध में शासकीय प्राथमिक विद्यालय खुड़ा के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजू गर्ग से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी मामला नहीं है. यह सब गलत है. बच्चे लंच में अपनी मर्जी से कुछ भी उठा कर काम करने लगते हैं यह कार्य हमारे द्वारा नहीं कराया जाता है.  बच्चे स्वेच्छा से ही कार्य करते हैं.

मास्टर साहब ने कहा झूठा है वीडियो
जिस वीडियो में आप बच्चों को कक्षा के अंदर झाड़ू-पोछा लगाते देख रहे हैं, उस वीडियो को प्रभारी प्रधानाध्यापक राजू गर्ग झूठा बता रहे हैं. यहां ये वीडियो 15 सेकंड का ही दिखाया गया है, लेकिन हकीकत में यह वीडियो काफी लंबा है. इसमें साफ दिख रहा है कि कैसे बच्चे हाथों में झाड़ू और पोंछा लिए सफाई में जुटे हुए हैं. इतना सब कुछ होने के बाद भी शिक्षकों की नजर बच्चों पर नहीं पड़ी, यह तो आश्चर्य है.

Tags: Government School, Mp news, Shivpuri News, Viral video



Source link

Leave a Reply