Good News : कूनो पालपुर में अफ्रीका से आ रहे हैं 12 और चीते, 10 बाड़े और डॉग स्क्वॉयड, ऐसी है तैयारी

Good News : कूनो पालपुर में अफ्रीका से आ रहे हैं 12 और चीते, 10 बाड़े और डॉग स्क्वॉयड, ऐसी है तैयारी



राष्ट्रीय कूनो पालपुर अभयारण्य के डीएफओ प्रकाश वर्मा ने बताया, 18 फरवरी को 12 चीते दक्षिण अफ्रीका से कूनो लाए जाएंगे. कूनो में 10 बाडे बनकर तैयार हैं. इनमें इन 12 चीतों को 30 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा. सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम हैं. सीसीटीवी, ड्रोन कैमरे, शस्त्र वन कर्मियों और सुरक्षा गार्ड और डॉग स्कॉट की टीम चप्पे-चप्पे पर 24 घंटे निगरानी रखती है. 12 चीतों के कूनों में आ जाने के बाद चीतों की संख्या 8 से बढ़कर 20 हो जाएगी. कूनों में चीतों के क्वॉरेंटाइन अवधि के दौरान भैंसे का मीट दिया जाएगा. इसकी भी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसके अलावा यहां पहले से पांच हेलीपैड तैयार हैं. उन्हीं पर वायुसेना और अन्य मेहमानों के हेलीकॉप्टर उतरेंगे. डीएफओ प्रकाश वर्मा का कहना है आगामी 18 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते कूनो लाए जाएंगे.



Source link

Leave a Reply