Good News: उज्जैन घूमने वाले यात्रियों के लिए खुशख़बरी, जल्द मिलेगी यहां इलेक्ट्रिक बाइक की सुविधा

Good News: उज्जैन घूमने वाले यात्रियों के लिए खुशख़बरी, जल्द मिलेगी यहां इलेक्ट्रिक बाइक की सुविधा


मोहित राठौर

उज्जैन. मध्य प्रदेश के उज्जैन भ्रमण के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है. उन्हें अब यहां किराये पर ई-बाइक की सुविधा मिलेगी जिससे कि वो उज्जैन के धार्मिक स्थलों का आसानी से भ्रमण कर सकें. इसमें फिलहाल 50 ई-बाइक और 50 ई-साइकिल शामिल की जाएंगी. इसके लिए शहर में करीब 10 स्थानों पर स्टैंड बनाए जाएंगे, जहां इन्हें चार्ज करने की भी सुविधा रहेगी. आमजनों के लिए निकट भविष्य में शहर घूमने के लिए ऑटो-रिक्शा या अन्य सार्वजनिक यात्री परिवहन सेवा पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. लोग ई-बाइक या ई-साइकिल किराये पर लेकर यात्रा कर सकेंगे.

इसके लिए उनको निर्धारित किराया चुकाना होगा. यानी उज्जैन आने वाले लोगों और श्रद्धालुओं के लिए यहां का भ्रमण और भी सुविधाजनक होने वाला है.

आपके शहर से (उज्जैन)

मध्य प्रदेश

  • प‍िता करते थे पुरोह‍ित का काम, 2009 में सुनाई पहली भागवत, जानें बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्‍त्री की पूरी कहानी

    प‍िता करते थे पुरोह‍ित का काम, 2009 में सुनाई पहली भागवत, जानें बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्‍त्री की पूरी कहानी

  • मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव: जनजाति नेतृत्व को लेकर सियासत, आखिर कौन साध पाएगा? कांग्रेस या बीजेपी

    मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव: जनजाति नेतृत्व को लेकर सियासत, आखिर कौन साध पाएगा? कांग्रेस या बीजेपी

  • ग्वालियर म्यूजियम में है दुर्लभ साजो-सामान का ख़जाना, उल्कापिंड बना आकर्षण का केंद्र

    ग्वालियर म्यूजियम में है दुर्लभ साजो-सामान का ख़जाना, उल्कापिंड बना आकर्षण का केंद्र

  • सीवेज लाइन की खुदाई के दौरान सड़क धंसी, गड्ढे में जा गिरे 3 मजदूर, एक की मौत

    सीवेज लाइन की खुदाई के दौरान सड़क धंसी, गड्ढे में जा गिरे 3 मजदूर, एक की मौत

  • PHOTOS: सूर्यकुमार यादव, कुलदीप और वॉशिंगटन ने किए महाकाल के दर्शन, पंत के लिए मांगी दुआ

    PHOTOS: सूर्यकुमार यादव, कुलदीप और वॉशिंगटन ने किए महाकाल के दर्शन, पंत के लिए मांगी दुआ

  • हलो माई डियर रावण, कैसे हो...? बागेश्वर धाम सरकार ने की लंकापति से बात! टुकुर-टुकुर देखते रह गए लोग

    हलो माई डियर रावण, कैसे हो…? बागेश्वर धाम सरकार ने की लंकापति से बात! टुकुर-टुकुर देखते रह गए लोग

  • दमोह में बड़ा 'आधार' घोटाला, कहीं कागजों में तो, कहीं एक ही सेंटर से संचालित हो रहीं कई मशीनें

    दमोह में बड़ा ‘आधार’ घोटाला, कहीं कागजों में तो, कहीं एक ही सेंटर से संचालित हो रहीं कई मशीनें

  • MP : विधानसभा चुनाव से पहले कड़ा मुकाबला, नगरीय निकाय चुनाव में 11 पर भाजपा का कब्जा, 8 पर कांग्रेस की जीत

    MP : विधानसभा चुनाव से पहले कड़ा मुकाबला, नगरीय निकाय चुनाव में 11 पर भाजपा का कब्जा, 8 पर कांग्रेस की जीत

  • नगर पालिका चुनाव राघोगढ़ : दिग्विजय सिंह के गढ़ में चाचा-भतीजे की जोड़ी का कमाल, कांग्रेस ने बनायी नगर सरकार

    नगर पालिका चुनाव राघोगढ़ : दिग्विजय सिंह के गढ़ में चाचा-भतीजे की जोड़ी का कमाल, कांग्रेस ने बनायी नगर सरकार

  • Satna News: आखिर क्यों बौखलाईं शासकीय कन्या महाविद्यालय के बीए फर्स्ट इयर की छात्राएं, जानें वजह

    Satna News: आखिर क्यों बौखलाईं शासकीय कन्या महाविद्यालय के बीए फर्स्ट इयर की छात्राएं, जानें वजह

मध्य प्रदेश

दरअसल जबसे महाकाल लोक का निर्माण हुआ है तब से दुनिया भर से श्रद्धालु और पर्यटक यहां आ रहे हैं. ऐसे में उनके लिए सुविधाएं बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. स्थानीय लोगों के साथ बाहर से आने वाले पर्यटक, श्रद्धालु व अन्य लोगों के लिए ई-बाइक व ई-साइकिल संचालन की योजना है. हाल ही में उज्जैन सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड (यूसीटीएसएल) के द्वारा इसके लिए पीपीपी माॅडल पर टेंडर जारी किया था. तीसरी बार जारी टेंडर में दो वेंडरों ने भागीदारी की है. टेंडर स्वीकृति को लेकर प्रक्रिया प्रचलित है. यदि टेंडर मंजूर होता है तो शहर घूमने के लिए निकट भविष्य में ई-बाइक व ई-साइकिल की सुविधा उपलब्ध होगी.

ई-बाइक व ई-साइकिल पूरी तरह रहेगी सुरक्षित

ई-बाइक व ई-साइकिल पूरी तरह सुरक्षित रहेगी. इनमें जीपीएस एक्टिवेट रहेगा जिससे इनकी लोकेशन पता का पता चलता रहेगा. इसको ऑटो लाॅक भी किया जा सकेगा. यूजर्स बार कोड के जरिये किराया जमा करेंगे और तय दरों के अनुसार उतने किलोमीटर वाहन चलेगा. यूजर्स किसी भी स्टैंड से इसको किराया पर ले सकेंगे और उसे किसी भी स्टैंड पर जमा कर पाएंगे. फिलहाल किराये की दर स्पष्ट नहीं हुई है.

Tags: Electric Bicycles, Good news, Mp news, Ujjain news



Source link

Leave a Reply