Gold Price in Jabalpur : जबलपुर में थमी सोने-चांदी की रफ्तार, खरीदारी का है अच्छा मौका, जानें रेट

Gold Price in Jabalpur : जबलपुर में थमी सोने-चांदी की रफ्तार, खरीदारी का है अच्छा मौका, जानें रेट


रिपोर्ट: अभिषेक त्रिपाठी

Gold Price in Jabalpur Today: शादी-विवाह का सीजन एक बार फिर आ गया है. दरअसल विवाह मुहूर्त के आगाज के साथ ही सर्राफा बाजारों में हलचल शुरू हो जाती है. वैसे शादी ब्याह शुरू होने से पहले ही सोने और चांदी की कीमतें आसमान छू रही थीं, लेकिन पिछले दो दिनों से कीमतों में स्थिरता देखी जा रही है. बता दें कि सोने चांदी की कीमतें हर दिन उत्पाद शुल्क और मेकिंग चार्ज के कारण घटता बढ़ता रहता है.

जबलपुर में (गुरुवार 19 जनवरी) को सोने और चांदी की कीमत स्थिर ही देखी गई है. अगर आपके घर में भी शादी ब्याह के प्रोग्राम हैं और आप सोने चांदी की खरीदारी करने की सोच रहे हैं तो ये सही समय है. दरअसल सोने चांदी के बड़े विक्रेताओं का अनुमान है कि कीमतें अभी ऊपर जा सकती हैं.

आपके शहर से (जबलपुर)

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश

जबलपुर में यह है 22 कैरेट सोने का भाव
जबलपुर के सर्राफा बाजार में 19 जनवरी को 22 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत 53,380 रुपये है. जबकि 18 जनवरी और 17 जनवरी को यही भाव था. हालांकि 15 और 16 जनवरी को इसका भाव 52,850 रुपये था.

जानें 24 कैरेट सोने का भाव
24 कैरेट शुद्ध सोने की कीमत आज 57,710 रुपये प्रति 10 ग्राम है. सर्राफा बाजार के व्यापारी अमित ज्वेलर्स ने बताया कि शादियों के सीजन की शुरुआत हो गई है. ऐसे में इस सीजन में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बीच अब सोने चांदी की कीमत स्थिर दिखी रही हैं. हालांकि अभी वेडिंग सीजन की शुरुआत बस हुई है. आगे भी लगातार शादियों का सीजन है, ऐसे में कीमतों में गिरावट की उम्मीद नहीं की जा सकती है.

चांदी के भाव में भी दिखी स्थिरता
सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत स्थिर है. चांदी का भाव 76,200 रुपये प्रति किलो है. 18 जनवरी को भी चांदी की यही कीमत थी. हालांकि आने वाले दिनों चांदी के भाव में उछाल देखा जा सकता है.

Tags: 22 carat gold, 24 carat gold price, Gold Price Today, Jabalpur news



Source link

Leave a Reply