Global Investor Summit Indore : कांग्रेस ने की श्वेत पत्र जारी करने की मांग, बीजेपी बोली-ये है राहुल इफेक्ट
भोपाल. मध्यप्रदेश में 11 और 12 जनवरी को होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए अरसे से तैयारी चल रही हैं. भाजपा का दावा है इसके जरिए प्रदेश में बड़ा निवेश आएगा और बड़े पैमाने पर रोजगार भी मिलेगा. वहीं कांग्रेस ने इन्वेस्टर सम्मिट पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस ने इससे पहले हुए निवेश के प्रयासों और इन्वेस्टर्स समिट्स को लेकर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है. उसने कहा कि पहले कितना निवेश आया और कितने लोगों को रोजगार मिला सरकार इसका खुलासा करे. भाजपा ने इसे राहुल गांधी का परम असर करार दिया है.
इन्वेस्टर समिट के ठीक पहले इस पूरे आयोजन पर सियासत गर्मा गयी है. कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा सरकार को एक श्वेत पत्र जारी करना चाहिए कि ऐसे कार्यक्रमों में कितना खर्चा हुआ और कितना निवेश आया. उन्होंने कहा मध्यप्रदेश में निवेश और बेहतर भविष्य की संभावना तैयार नहीं हो रही. राज्य सरकार हर तरह की संपदा होने के बावजूद निवेश लाने में असफल रही है.
चौधरी ने कहा प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है. अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य के लिए बाहर जाना पड़ता है. सरकार, सरकारी पद भरने से बच का रही है. कमलनाथ सरकार में जो आइफा और बड़े-बड़े इवेंट आ रहे थे उन्हें खत्म करने का काम भाजपा ने किया. बेरोजगारी की जगह बेरोजगारों को हटाने में सरकार लगी है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है. युवा, किसान, महिला हर वर्ग परेशान है.
आपके शहर से (भोपाल)
ये भी पढ़ें- दिग्विजय सिंह के गढ़ राघोगढ़ में बीजेपी को झटका, 2 पार्षद प्रत्याशी कांग्रेस में शामिल
पूरी कांग्रेस पर हो गया राहुल गांधी का असर
कांग्रेस के आरोपों और श्वेत पत्र जारी करने की मांग पर तंज कसते हुए भाजपा ने कहा कांग्रेस परम राहुल गांधी की ओर बढ़ रही है. कांग्रेस में सोचने समझने की क्षमता हो तो 2019 विधानसभा के बजट सत्र के प्रश्न उत्तर को देखना चाहिए. कमलनाथ ने मैग्नीफिसेंट एमपी का जो आयोजन किया था. उसके बोलवचन भी देख लें, सरकार के सर्कुलर, परिपत्र और अचीवमेंट बताने वाले ब्रोशर देख लें. कांग्रेस को जवाब मिल जाएगा.
युवाओं को उम्मीद
सियासत से इतर इंदौर में होने जा रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से प्रदेश को युवाओं को खासी उम्मीद है. उनका कहना है अगर अच्छा निवेश आता है और वाकई प्रदेश में प्रोडक्शन यूनिट्स स्थापित होती हैं तो इससे बड़े पैमाने पर रोजगार मिलेगा. बेहतर नौकरी करने के लिए युवाओं को अपना शहर और प्रदेश नहीं छोड़ना होगा.
500 से ज्यादा उद्योगपति आएंगे
इंदौर में होने जा रहे सातवें ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 500 से ज्यादा उद्योगपति शामिल हो सकते हैं. फार्मा, आईटी, ऑटोमोबाइल, कपड़ा, रसायन, सीमेंट, खाद्य प्रसंस्करण ,पेट्रोकेमिकल, पर्यटन , न्यू एनर्जी जैसे क्षेत्रों में निवेश आने की उम्मीद है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indore News Update, Indore news. MP news, Investor Summit
FIRST PUBLISHED : January 09, 2023, 20:58 IST
Joeby Ragpa
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyAlexander Samokhin
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyChris Root
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
Reply