Fraud in name of pradhanmantri mudra loan by luring young man online fraud of 39 thousand

Fraud in name of pradhanmantri mudra loan by luring young man online fraud of 39 thousand


रिपोर्ट: सुनील रजक

शिवपुरी: लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं. ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के शिवपुरी में भी देखने को मिला है, जहां प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के नाम पर एक जरूरतमंद से हजारों रुपये की ठगी कर ली गई. पीड़ित व्यक्ति ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई है. शिवपुरी के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर की मास्टर कॉलोनी में रहने वाले युवक ने कोतवाली पुलिस को बताया कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है. लोन दिलाने के नाम पर ठगों ने उससे 39 हजार रुपये ठग लिए.

जानकारी के अनुसार गिर्राज ओझा पुत्र बनवारी ओझा निवासी फतेहपुर मास्टर कॉलोनी ने बताया कि वह 10 फरवरी को सुबह 9 बजे वह अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने गर्ल्स स्कूल टेकरी आया था. तभी उसने एक दीवार पर पोस्टर लगा देखा, जिसमें प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के तहत 5 लाख तक का लोन दिलाने की बात लिखी थी. पोस्टर में किशोर योजना के तहत डॉक्यूमेंट के आधार पर 30% से 50% तक ऑनलाइन के माध्यम से लोन दिलाने के लिए लिखा था.

ठगों ने भेजा क्यूआर कोड, मांगे रुपये
गिर्राज ने बताया कि उसने पोस्टर पर लिखे मोबाइल नंबर 7771903927 पर कॉल किया. कॉल करने पर दूसरी ओर से एक युवक ने कहा कि आप अपने डॉक्यूमेंट आधार कार्ड, पैन कार्ड, खाता नंबर, मार्कशीट, फोटो व्हाट्सएप पर भेज दीजिए. उसने डॉक्यूमेंट भेज दिए. इसके बाद 12 से 1 बजे के बीच गिर्रार के पास कॉल आया कि आपके डॉक्यूमेंट सही हैं. आपको लोन मिल जाएगा. गिर्राज ने बताया कि ठगों ने लोन के लिए मार्जिन मनी जमा कराने के लिए कहा और एक क्यूआर कोड भी भेजा.

दोस्त ने कहा, अब पैसे मत भेजना
इसके बाद गिर्राज ने क्यूआर कोड के माध्यम से एक-एक कर कुल 39 हज़ार रुपये भेज दिए. गिर्राज ने बताया कि उसे अप्रूवल लेटर भी मिल गया था. लेकिन, ठगों ने दोबारा रुपये की मांग की. तब ये बात गिर्राज ने अपने दोस्त को बताई. मित्र ने कहा कि तुम्हारे साथ धोखाधड़ी हुई है, अब पैसे मत भेजना. घबराया गिर्राज कोतवाली पहुंचा और यहां धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई.

Tags: Mp news, Mudra loan, Online fraud, Shivpuri News



Source link

Leave a Reply