Fake TTE became lover to spend money on girlfriend more than 100 cheats at stations across the country
इंदौर. इंदौर रेलवे पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को पकड़ा है जो अपनी प्रेमिका को प्रभावित करने के लिए धोखाधड़ी कर रहा था. प्रेमिका पर पैसा खर्च करने के लिए वो रेल में नकली टीटीई बनकर यात्रियों से पैसे वसूली करता था. अब तक सैकड़ों वारदात कर चुका है. पुलिस को उसके पास से लाखों का सामान मिला है.
इंदौर की जीआरपी पुलिस ने धोखाधड़ी के जुर्म में प्रशांत नामक युवक को गिरफ्तार किया है. वो खुद को रेलवे में टीटी बताता था. और रेलवे स्टेशन के इर्द गिर्द ही वह अपने शिकार ढूंढता था. टिकट और रिजर्वेशन करवा देने के नाम पर वह यात्रियों से एटीएम कार्ड और मोबाइल ले लेता था और फिर एटीएम, पेटीएम, गूगल पे और अन्य ऍप्लीकेशन के माध्यम से रूपये निकालकर फरार हो जाता था. बाद में वो लोगों से लिए मोबाइल फोन भी OLX इत्यादि प्लेटफॉर्म पर बेच देता था. ठगी की शिकार हुई महिला की शिकायत पर पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने कई राज्यों में अब तक एक सैकड़ा से ज्यादा वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है.
कई स्टेशनों पर वारदात
गिरफ्तार प्रशांत पंडा नामक आरोपी मूल रूप से पुणे का रहने वाला है. वह देश भर के विभिन्न रेलवे स्टेशन पर घूम घूम कर ठगी की वारदात को अंजाम देता था और फरार हो जाता था. आरोपी का यह ठगी का अंदाज भले ही नया हो लेकिन उसने कबूल किया है कि वह खुद एक बार इस तरह से ठगी का शिकार हो चुका था. इस वजह से उसने भी इसी अंदाज में जुर्म की दुनिया में काम करना शुरू कर दिया. लेकिन वह भूल गया कि गलत काम का नतीजा गलत ही होता है, और अंत में वह पकड़ा गया.
आपके शहर से (भोपाल)
ये भी पढ़ें-शिवरात्रि से पहले भांग की तस्करी, ढाई सौ किलो माल के साथ पकड़ा गया तस्कर, यूपी से मालवा में सप्लाई
प्रेमिका के लिए सब कुछ करेगा
आरोपी प्रशांत अपनी प्रेमिका पर पैसे खर्च करने के लिए ये सब कर रहा था. दोनों पहले बेंगलुरु में एक मॉल में साथ काम करते थे. दोनों के बीच दोस्ती और फिर प्यार हो गया. दोनों ने साथ रहने की ठान ली. एक बार प्रशांत सफर करने के लिए मुंबई रेलवे स्टेशन पहुंचा था, यहाँ उसके साथ अनजान शख्स ने खुद को टीटी बताकर ठग लिया. प्रशांत के पास रिजर्वेशन टिकट नहीं था, तभी ठग उसके पास पहुंचा और टिकिट करवा देने का भरोसा दिलाया. पेमेंट करने के लिए एटीएम और OTP के लिए मोबाइल ले लिया. प्रशांत को एक जगह ठहरने को कहा और मौके से भाग गया. प्रशांत को जब अहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गया, तो उसने भी इसी दुनिया में कदम जमाने की सोच ली.
खुद ठगा गया तो ठग बन गया
प्रशांत ने ठीक उसी अंदाज में ठगी शुरू कर दी. वह अलग अलग रेलवे स्टेशनों पर जाता था. जो लोग टिकिट के लिए परेशान नजर आते थे, वह उन्हें अपने भरोसे में लेकर पेमेंट के लिए एटीएम और OTP के लिए मोबाइल लेकर फरार हो जाता था. एटीएम या मोबाइल से ऑनलाइन कुछ पैसे ट्रांसफर कर लेता था. इसके बाद मोबाइल भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेचने के लिए अपलोड कर देता था. पुलिस ने जब आरोपी को गिरफ्तार किया तो पता चला कि वो अब तक लगभग 79 मोबाइल बेचने के लिए अलग अलग प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर चुका है.
रेलवे ने कहा-सतर्क रहें
प्रशांत बन ठन कर रहता था. खुद को रेलवे का अफसर या टीटी बताता था. वह अपनी पैठ दिखाता था, उसने हाल ही में दिल्ली और मुंबई, पुणे और उज्जैन में ठगी की थी. दिल्ली में आरोपी ने हाल ही में एक लाख रूपये ठगे थे. उसे अब दिल्ली पुलिस रिमांड पर लेकर जाएगी. वारदात में ठगा मोबाइल भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. आरोपी अपनी प्रेमिका पर ही ठगी का ही पैसा खर्च करता था.पुलिस ने उसकी प्रेमिका को भी आरोपी बनाया है. रेलवे एसपी ने एडवाइजरी करते हुए यात्रियों को सतर्क किया है कि यदि कोई भी अनजान शख्स खुद को रेलवे अफसर बताता है तो सतर्क रहें, ठगी के शिकार होने से बचें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime in Indore, Indore news, Latest railway news, Madhya pradesh latest news
FIRST PUBLISHED : February 16, 2023, 19:54 IST
Joeby Ragpa
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyAlexander Samokhin
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyChris Root
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
Reply