Distressed farmer expressed pain in bagheli poem video of mp farmer is going viral

Distressed farmer expressed pain in bagheli poem video of mp farmer is going viral


रिपोर्ट: आशुतोष तिवारी

रीवा: आवारा पशु किसानों के लिए बड़ी समस्या हैं. यह समस्या हर गांव में है, लेकिन इसका हल आसान नहीं. सिर्फ खेतों में ही नहीं, हाईवे पर भी आवारा मवेशियों का डेरा रहता है. जहां ये खेतों में फसल को नुकसान पहुंचाते हैं, वहीं सड़कों पर हादसों का कारण बनते हैं. रीवा के किसान बालमुकुंद त्रिपाठी भी आवारा पशुओं से परेशान हैं, लेकिन उन्होंने कविता के अंदाज में अपनी पीड़ा बयां की है, ताकि ये दूर तक पहुंचे.

और ऐसा हो भी रहा है. इस किसान द्वारा सुनाई गई कविता का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कविता के माध्यम से आवारा मवेशियों से परेशान किसान ने आवारा पशुओं की कारस्तानी और लोगों की लाचारी को भी बताया है. यह कविता लोक भाषा बघेली में किसान बालमुकुंद त्रिपाठी ने ही लिखी है और उसी अंदाज में सुनाते भी हैं. आवारा मवेशियों को लेकर गाई गई उनकी कविता अब लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

आवारा पशुओं से हो रहे नुकसान का जिक्र
कविता के माध्यम से किसान यह बताने का प्रयास कर रहे हैं कि सड़क पर आवारा मवेशी दुर्घटना की वजह बनते हैं. वहीं, रेलवे ट्रैक और प्लेटफार्म के अंदर भी आवारा मवेशी पहुंच जाते हैं. जिससे यात्रियों की जान जोखिम में रहती है. आवारा मवेशी किसानों की पूरी की पूरी खेती बर्बाद कर देते हैं.

अनोखे अंदाज में समाधान भी हाज़िर
इस पूरी समस्या को बड़े ही अनोखे अंदाज में रीवा के किसान ने बघेली अंदाज में बयां किया है. आवारा पशु को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम भी बालमुकुंद कर रहे हैं. अपनी कविता में वह समाधान भी बताते हैं, कहते हैं कि लोग अपने मवेशियों को खुलेआम न छोड़ें और लावारिस मवेशियों के लिए गौशाला का इंतजाम करें.

Tags: Mp farmer, Mp news, Rewa News, Stray animals



Source link

Leave a Reply