Digital India: सिर पर घूंघट और नजरें लैपटॉप पर, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से खेती सीख रहीं महिलाएं

Digital India: सिर पर घूंघट और नजरें लैपटॉप पर, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से खेती सीख रहीं महिलाएं


रिपोर्ट: चितरंजन नेरकर

बालाघाट: सिर पर घूंघट और नजरें सामने रखे लैपटॉप पर, सीखने का ऐसा जुनून कोई देखे तो देखता ही रहा जाए. ये महिलाएं लैपटॉप पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए खेती के गुर सीख रही हैं. डिजिटल तरीके से जानकारी हासिल करने के बाद महिला किसान अपने खेतों में इन विधियों को अपनाएंगी और खेती को उन्नत बनाएंगी. इस पाठशाला को देखने के बाद हर कोई हैरान है.

खेती-बाड़ी व पशुपालन की जानकारी देने के लिए सूचना सेवा कार्यक्रम के जरिए निरंतर जिले के किसानों को उनके मोबाइल पर ध्वनि संदेश और निशुल्क हेल्पलाइन के जरिए सूचनाएं भेजी जा रही हैं. साथ ही डिजिटल खेती की पाठशाला कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पेंड्राई में चना की खेती करने वाली महिला कृषकों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से खेती के गुर सिखाए जा रहे हैं.

आपके शहर से (बालाघाट)

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश

कृषि वैज्ञानिक ने सिखाई उन्नत खेती
कार्यक्रम के द्वारा महिला किसानों को चना की फसल में विस्तृत जानकारी देते हुए कृषि विज्ञान केंद्र बालाघाट के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. आर.एल राउत ने बताया कि महिला कृषक अपने खेतों में इल्ली लगने की शुरुआती अवस्था में ही गोमूत्र और नीम ऑयल मिलाकर फसल पर स्प्रे करें, जिससे इल्लियों पर नियंत्रण पाया जा सकेगा. बताया कि जिन के खेतों में इल्लियों का प्रकोप ज्यादा है वे क्लोरोपाइरीफास नामक दवा का प्रयोग 2ml प्रति लीटर पानी के साथ घोल बनाकर कर स्प्रे सकते हैं. डॉ. राउत ने महिला कृषकों से वीडियो कॉन्फ्रेंस प्रोग्राम के जरिए बात की और उन्हें वर्तमान में चना की फसल में पत्तियों की तुड़ाई करने के लिए कहा. बताया कि एक से दो बार पत्तियों की तुड़ाई अनिवार्य रूप से करने पर चने की फसल में शाखाएं अच्छी बनती हैं और अधिक उत्पादन होता है.

खेती-बाड़ी की जानकारी फोन पर
खेती-बाड़ी पशुपालन स्वास्थ शिक्षा की जानकारी देने के लिए जिले में डिजिटल खेती की पाठशाला कार्यक्रम के अंतर्गत कार्य चल रहा है. इसमें किसानों को निशुल्क हेल्पलाइन नंबर के जरिए खेती-बाड़ी की जानकारी भी दी जाती है. टोल फ्री नंबर 18004198800 पर सुबह 9:30 बजे से शाम के 7:30 बजे तक सभी किसान बंधु खेती-बाड़ी और पशुपालन की जानकारी प्राप्त करने के लिए बात कर सकते हैं.

Tags: Digital India, Mp farmer, Mp news



Source link

Leave a Reply