Cyber Fraud in Bhopal: अनजान नंबर से आए मैसेज पर भरा बिजली बिल, तो खाली हो जाएगा खाता!
रिपोर्ट: आदित्य तिवारी
भोपाल: अगर आप ऑनलाइन बिजली बिल का पेमेंट करते हैं तो अब सावधान हो जाएं. क्योंकि अब ओडिशा और बंगाल में बैठे ठगों की नजर भोपाल के 4.5 लाख बिजली उपभोक्ताओं पर है. ये ठग अलग-अलग नंबरों से शहर के बिजली उपभोक्ताओं को मोबाइल पर मैसेज भेजकर बिजली कनेक्शन कटने या बिजली बिल भरने के बाद उसके अपडेट न होने की बात कहकर लोगों को अपने झांसे में लेते हैं. इस दौरान जब उपभोक्ता उस अनजान नंबर पर काल करता है तो शातिर जालसाजों द्वारा उपभोक्ता के मोबाइल में स्क्रीन शेयरिंग एप डाउनलोड कराकर मोबाइल का कंट्रोल अपने हाथ में लेकर बड़े ही शातिराना अंदाज में ठगी को अंजाम दे रहे हैं.
ठगी का निकाला नया तरीका
इन ठगों ने घटना को अंजाम देने के लिए नया तरीका निकाला है. ठगी से पहले उपभोक्ताओं के पास मैसेज जाता है कि ‘आज रात को आपका बिजली का कनेक्शन काट दिया जाएगा, क्योंकि आपका बिजली का बिल बकाया है. बिजली के बिल के सेटलमेंट के लिए दिए गए बिजली अफसर के मोबाइल नंबर पर काल करें. इसके बाद बिजली बिल उपभोक्ता बताए गए नंबर पर फोन करता है, तो उसे बताया जाता है कि उसका बिजली का बिल जमा हो गया है, लेकिन अपडेट नहीं हुआ है. उपभोक्ता को क्विक सपोर्ट एप डाउनलोड करने को कहा जाता है.बहाने से फोन एक मिनट के लिए होल्ड पर रखवाया जाता है. इतने में उपभोक्ता के मोबाइल का पूरा एक्सेस ठग के हाथ में आ जाता है. कनेक्शन कटने से रोकने के लिए किसी नंबर पर 10 रुपये ट्रांसफर कराए जाते हैं. इसके बाद ठग मोबाइल कार्ड नंबर और पिन नंबर को हासिल कर पीड़ित के खाते से रकम निकाल लेता है.
आपके शहर से (भोपाल)
डार्क वेब से निकालते हैं नंबर
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के एमडी गणेश शंकर मिश्रा ने बताया कि टेलीकाम कंपनियों अतिरिक्त लाभ के लिए अपने उपभोक्ताओं के नंबर टेली कालिंग एजेंसियों को बेच देती हैं या डार्क वेब पर डाल देती हैं. यहां से इन नंबरों को टेलीकाम एजेंसियां या ठग हासिल कर लेते हैं. संबंधित जिले के अनुसार फोन लगाते हैं. इस तरह से फिशिंग की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है. उन्होंने बताया कि ऐसे आठ मोबाइल नंबरों की जानकारी उनके पास है, लेकिन उपभोक्ताओं से जानकारी न मिलने के अभाव में ठगों के कई अन्य मोबाइल नंबरों की जानकारी बिजली कंपनी को नहीं मिली है.
इन नंबरों से भेजते है मोबाइल पर मैसेज
बिजली कंपनी ने बताया कि, 62079583090, 6291531907, 9304064919, 9330063414, 8926397020, 7846966267, 9835749168 और 9775355820 यह आठ नंबर ऐसे हैं, जिन्होंने भोपाल के हजारों बिजली उपभोक्ताओं को मैसेज भेजकर उनकी जेब काटने की कोशिश की है. हर माह ऐसे ठगी के कितने मामले सामने आ रहे हैं? फिलहाल इसकी जानकारी बिजली कंपनी के पास नहीं है. ज्यादातर उपभोक्ता ठगी के बाद ही स्थानीय बिजली केंद्रों पर जाकर शिकायत दर्ज कराते हैं, लेकिन जागरूक लोग जो ठगों के झांसे में नहीं आते, वे बिजली कंपनी के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ ठगी के लिए उपयोग होने वाले मोबाइल नंबर को साझा नहीं करते.
बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं को किया सतर्क
बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि यदि कोई अनजान नंबर से बिजली बिल या किसी तरह की राशि भेजने की बात करे तो सबसे पहले इसकी शिकायत बिजली कंपनी के नंबर 1912 पर करें. इसके अलावा स्थानीय पुलिस थाने और साइबर सेल में भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. इसके लिए उपभोक्ता साइबर सेल के हेल्पलाइन नंबर 0755-2920664 पर फोन कर या 9479990636 पर व्हाट्स एप पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhopal news, Cyber Crime News, Electricity Bills, Fraud case, MP Police
FIRST PUBLISHED : January 05, 2023, 06:33 IST
Joeby Ragpa
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyAlexander Samokhin
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyChris Root
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
Reply