Bridal Trend: आलिया भट्ट ने शादी में जो पहना, वैसे नेकलेस की डिमांड, FB व Insta ट्रेंड देखकर सज रही दुल्हनें

Bridal Trend: आलिया भट्ट ने शादी में जो पहना, वैसे नेकलेस की डिमांड, FB व Insta ट्रेंड देखकर सज रही दुल्हनें


ग्वालियर. शादियों के इस सीजन में दुल्हनें या दुल्हनों की सहेलियां बॉलीवुड स्टाइल, लुक और ड्रेस डिजाइन की डिमांड कर रही हैं. शहर के ओल्ड हाई कोर्ट के पास लोहिया बाजार स्थित साईं कृपा कलेक्शन की संचालिका कृष्णा शिवहरे ने बताया ब्राइड की पहली पसंद हैवी लहंगे हैं, जिनमें ज्यादा वर्क और डिजाइन है. उन्होंने बताया कि खास तौर से लड़कियां इन दिनों इंस्टाग्राम और फेसबुक आदि पर वायरल हो रहे डिजाइन्स लेकर भी हमारे पास आ रही हैं. हम उनके अनुसार पैटर्न तैयार भी करवा रहे हैं.

कृष्णा के मुताबिक डीप नेक और हैवी गेज की ज्यादा डिमांड है. स्पेशली नेट वाले दुपट्टे ज्यादा ट्रेंड में हैं. उन्होंने बताया कि ज्यादातर लड़कियां जो शादी पार्टी में शामिल होती हैं, वे अन्य से अलग दिखने के लिए 8 से ₹10 हजार तक की कीमत में लहंगे किराए पर ले जा रही हैं. अगर दुल्हन की बात करें तो कई स्पेशल लहंगे बाजार में हैं. इनके लिए 25 से ₹30 हजार एक रात की दर से किराए पर बुकिंग हो रही है.

ट्रेंड यह है कि अब गोल्ड के बजाय आर्टिफिशियल ज्वेलरी ज्यादा पसंद की जा रही है. देखने में भी काफी हेवी पर पहनने में ज्यादा आकर्षक इस ज्वेलरी की डिमांड खासी बढ़ती जा रही है. विशेष तौर पर आलिया भट्ट और पद्मावती नेकलेस पॉपुलर हैं. कृष्णा ने बताया लड़कियां लहंगे के हिसाब से लाइट और हेवी ज्वेलरी चुन रही हैं. कुंदन वाले सेट, हेवी नेकलेस और विंटेज ज्वेलरी की डिमांड अच्छी है. इसके लिए 3000 से लेकर ₹8000 तक का किराया देने के लिए लड़कियां तैयार हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : February 02, 2023, 09:15 IST



Source link

Leave a Reply