Bjp mla shyamlal dwivedi become sanke charmer wrapped cobra in neck and played been during vikas yatra
रिपोर्ट: आशुतोष तिवारी
रीवा: लोग तब हैरान रह गए जब भाजपा विधायक कुछ देर के लिए सपेरा बन गए. उन्होंने गले में कोबरा सांप डाल लिया और बीन भी बजाई. विधायक का ये अंदाज लोगों को खूब पसंद आया और उन्होंने तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन कर दिया. दरअसल, यह मामला रीवा के पटहट गांव का है, जहां त्योंथर विधायक श्यामलाल द्विवेदी भाजपा विकास यात्रा के तहत पहुंचे थे.
प्रदेश में भाजपा की ओर से पांच फरवरी से विकास यात्रा निकाली जा रही है, जो 25 फरवरी तक चलेगी. यात्रा का उद्देश्य विकास के कार्यों का प्रचार-प्रसार करना और जनता के बीच जाना है. यात्रा में मंत्रियों और विधायकों समेत तमाम भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी जनता के बीच पहुंच रहे हैं. वहीं विकास यात्रा में कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं. इसी क्रम में पटहट गांव में विकास यात्रा के दौरान विधायक श्यामलाल भी पहुंचे थे और तभी उन्होंने इस हैरतअंगेज कारनामे को अंजाम दिया.
कार्यकर्ता के कहने पर बने सपेरा
सादगी और सरलता के लिए मशहूर त्योंथर के विधायक श्यामलाल द्विवेदी को एक सपेरे के रूप में देख कर लोग भी उत्साहित दिखे. दरअसल, विधायक सपेरा अपने कार्यकर्ता के आग्रह पर बने थे. उस कार्यकर्ता का नाम ईश्वर है. ईश्वर खुद एक सपेरा है. उसने विधायक को यह सलाह भी दी कि अगली बार विधायक जब सीएम शिवराज से मिलें तो उनके सामने भी बीन बजाएं. साथ ही उन्हें बताएं कि गांव पहले से बदल गए हैं.
पुराने नेता पर सत्ता का टशन नहीं
69 साल के विधायक श्यामलाल द्विवेदी अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं. उनके साथ न लाव लश्कर रहता है और न ही कोई सत्ता का टशन. वह कोनी ग्राम पंचायत से 25 साल सरपंच, 5 साल जिला पंचायत सदस्य, 10 साल भाजपा मंडल अध्यक्ष, 5 साल भाजपा जिला उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं, लेकिन अपने समर्थक के आग्रह पर उन्होंने जो किया है, वह अब चर्चा का विषय बन गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BJP MLA news, Cobra snake, MP BJP, Mp news
FIRST PUBLISHED : February 13, 2023, 16:25 IST
Joeby Ragpa
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyAlexander Samokhin
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyChris Root
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
Reply