Big news express will built from Bhopal to Singrauli CM Shivraj announced

Big news express will built from Bhopal to Singrauli CM Shivraj announced


भोपाल. बुधवार का दिन विंध्य क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात लेकर आया. रीवा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से सिंगरौली तक विंध्य एक्सप्रेस वे बनाने का ऐलान किया. एक्सप्रेस वे के दोनों तरफ इंडस्ट्रियल क्लस्टर बनाए जाएंगे. उद्योगों के लिए जमीन आवंटित की जाएगी.

सीएम शिवराज ने रीवा में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि विंध्य और बघेलखंड आज विकास की उड़ान भरने के लिए तैयार हैं. पीएम मोदी के कारण रीवा में हवाई अड्डे का निर्माण कार्य शुरू हो रहा है. सीएम शिवराज रीवा के चोरहाटा में हवाई अड्डा के शिलान्यास और महिला सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

32 विकास कार्यों का भूमि पूजन
मुख्यमंत्री ने 747 करोड़ रुपए की लागत से 32 विकास कार्यों का भूमि पूजन किया इसमें 603 करोड़ रुपए के 17 कार्यों का भूमि पूजन और 144 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण भी शामिल था. मुख्यमंत्री ने एक्सप्रेस-वे के निर्माण का ऐलान करते हुए कहा भोपाल से सागर, दमोह, सतना, रीवा, सीधी होते हुए सिंगरौली तक यह एक्सप्रेस बनाया जाएगा. एक्सप्रेस वे के दोनों तरफ औद्योगिक क्षेत्र विकसित होगा. जिससे लोगों को रोजगार के अवसर मिल सकेंगे.

ये भी पढ़ें-OMG : ओंकारेश्वर में ममलेश्वर झूला पुल का तार टूटा, पुल पर थी भारी भीड़, बच गयी सबकी जान

जल्द पहुंचेगा नर्मदा का पानी
सीएम ने बताया बीजेपी सरकार में विंध्य को सबसे बड़े सोलर प्लांट और बाणसागर बांध का उपहार मिला है. विंध्य का किसान फसल उत्पादन में पंजाब को पीछे छोड़ने के लिए तैयार है. मुख्यमंत्री ने कहा स्लीमनाबाद में चैनल बनाकर नर्मदा का पानी क्षेत्र में पहुंचाने का काम जल्द शुरू होगा.

माधवराव सिंधिया की याद
मुख्यमंत्री ने कहा माधवराव सिंधिया ने विंध्य क्षेत्र को रेलवे का उपहार दिया था. ललितपुर सिंगरौली रेलवे लाइन का काम तेजी से हो रहा है. अब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रीवा को एयरपोर्ट की सौगात दी है. सीएम ने ऐलान किया कि जल्दी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में अब तीर्थ यात्रियों को हवाई जहाज से यात्रा कराई जाएगी.  केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विंध्य में विकास के लिए बड़े कदम उठाने की बात कही. सिंधिया ने बताया कि रीवा में पहले 20 सीटर विमान के लिए हवाई अड्डा बनाया जा रहा था लेकिन भविष्य को देखते हुए 72 सीटर विमान उतारने के लिए एयरपोर्ट को मंजूरी दी गई है. यहां 300 करोड़ रुपए का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा. रीवा एयरपोर्ट से कम आय वाले लोगों को भी हवाई यात्रा करने का मौका मिलेगा. पीएम मोदी की उड़ान योजना से केवल ₹25 देकर अब तक एक करोड़ 15 लाख लोगों ने हवाई यात्रा की है

Tags: Bhopal latest news, Madhya pradesh latest news, Rewa News



Source link

Leave a Reply