Bhopal News: भजनों से रंग जमा रहीं जया किशोरी की शादी की चर्चा, तो क्या बोली युवा कथावाचक?

Bhopal News: भजनों से रंग जमा रहीं जया किशोरी की शादी की चर्चा, तो क्या बोली युवा कथावाचक?


रिपोर्ट : आदित्य तिवारी

भोपाल. प्रसिद्ध कथावाचक जया किशोरी भजनों की धुन से राजधानी भोपाल में रंग जमाने आ गई हैं. भेल दशहरा मैदान में जया किशोरी का कथावाचन जारी है और इस सिलसिले में मीडिया से मीडिया से रूबरू हुईं जया ने अपनी शादी को लेकर पूछे गए सवालों को टाल दिया और मीडिया के हाथ कोई बड़ी खबर नहीं लगी. इस दौरान उन्होंने अपनी कथावाचन यात्रा के बारे में भी बताया. उन्होंने कथा के श्रोताओं में युवाओं के आने पर खुशी जताते हुए कहा कि मैं खुद एक युवा हूं शायद इसलिए मेरी कथाओं में यूथ काफी आता है. मुझे देखकर उनको शायद ऐसा लगता है कि उनके जैसा कोई इस मंच तक से उनकी भावनाएं कह रहा है.

दरअसल मीडियाकर्मियों ने जया से सवाल पूछा था “आपकी शादी को लेकर कई बार चर्चाएं चलती हैं, आपका क्या कहना है?” तो उन्होंने जवाब में कहा चर्चाएं होती हैं तो होने दीजिए. मैंने कथा से शुरूआत की थी और अब तो कथा ही मेरी जिंदगी बन गई है. उन्होंने भोपाल के अपने कार्यक्रम के बारे में कहा मुझे बहुत खुशी है कि मैं यहां भोपाल में श्रीमद् भागवत कथा लेकर आई हूं. भक्त आएं और कथा का आनंद लें, हमारी यही कोशिश है कि उनको रुचिकर लगे.

आपके शहर से (भोपाल)

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश

क्रिसमस ड्रेस को लेकर भी दिया बयान

जया किशोरी का एक फोटो सोशल मीडिया पर हाल ही वायरल हुआ था, जिसमें वह क्रिसमस की ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं. इस फोटो के बारे में उन्होंने मीडिया से का “मुझे तो पता ही नहीं कि ऐसा कुछ है. मुझे लगता है वह इतना वायरल नहीं हुआ इसलिए मुझ तक नहीं आया. उन्होंने इस फोटो को फर्ज़ी करार देते हुए कहा कि यह तकनीक का कमाल है और यह कोई फोटोशॉप की हुई पिक्चर होगी.

Tags: Bhopal news



Source link

Leave a Reply