Bhopal Metro: भोपाल के लोगों के लिए खुशखबरी! इंदौर से पहले यहां दौड़ेगी मेट्रो; 90% काम पूरा

Bhopal Metro: भोपाल के लोगों के लिए खुशखबरी! इंदौर से पहले यहां दौड़ेगी मेट्रो; 90% काम पूरा


रिपोर्ट:आदित्य तिवारी
भोपाल. 
मध्य प्रदेश के ड्रीम मेट्रो प्रोजेक्ट का काम जल्द ही पूरा होने वाला है. दरअसल, इंदौर और भोपाल में दोगुनी रफ्तार से काम चल रहा है. जिसे देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले यहां मेट्रो ट्रेन दौड़ने लगेगी.सरकार की भी यही कोशिश है कि मेट्रो यहां चुनाव से पहले दौड़ा दी जाए, ताकि विधानसभा चुनाव में भी फायदा मिल सके.हालांकि, मेट्रो  का काम इंदौर की अपेक्षा भोपाल में तेजी से चल रहा है.भोपाल में 90 फीसदी काम पूरा हो गया है, जिसके चलते यहां सितंबर में मेट्रो के ट्रायल का प्लान बनाया जा रहा है. तेजी से चल रहे इसके काम में दिन रात मशीनें चल रही हैं.

भोपाल और इंदौर में साल 2018 में मेट्रो प्रोजेक्ट का काम शुरू किया गया था. ऐसे में करीब 4 साल बीतने के बाद भी अभी काफी काम होना है.ऐसे में यदि भोपाल की बात करें तो यहां 10 पिलर का काम अंतिम चरण में है.साथ ही लगभग 90% डक्ट का काम लगभग पूरा हो चुका है.यहां फरवरी में 2 स्टेशन बन जाएंगे. इसे देखते हुए अब सितंबर में मेट्रो का ट्रायल किया जाएगा. वहीं इंदौर मेट्रो में अभी तक केवल 70 फीसदी डक्ट का ही काम हो सका है. हालांकि डिपो के मामले में इंदौर भोपाल से आगे हैं.

फरवरी में होंगे 2 स्टेशन तैयार
भोपाल में बिजली लाइन बिछाने का करीब 70 प्रतिशत काम पूरा चुका है. वहीं दावा ये भी किया जा रहा है कि फरवरी तक भोपाल में दो स्टेशन तैयार कर लिए जाएंगे, जहां से यात्री ट्रेन पकड़ सकें. हालांकि, ऐसा होना अभी मुमकिन नहीं दिख रहा है, इसका कारण यह है कि मार्च के बाद से ही ट्रैक और सिग्नलिंग काम  शुरू होगा. बता दें कि मेट्रो प्रोजेक्ट को भूमि पूजन कार्यक्रम में 2023 तक पूरा करने का वादा किया था. लेकिन 8 साल का समय बीत गया है. इस दौरान 8 मैनेजिंग डायरेक्टर इस प्रोजेक्ट में काम कर चुके हैं. वर्तमान में 9वें डायरेक्टर का कार्यकाल चल रहा है.

आपके शहर से (भोपाल)

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश

Tags: Metro project



Source link

Leave a Reply