Bhind news: सरसों छोड़ शुरू की नई खेती, आज पूरे जिले में फेमस है इनकी गोभी

Bhind news: सरसों छोड़ शुरू की नई खेती, आज पूरे जिले में फेमस है इनकी गोभी


भिंड: किसान अब समझदारी से लाभकारी खेती का रुख कर रहे हैं. भिंड के एक किसान ने सरसों की खेती छोड़ कर गोभी का उत्पादन शुरू किया है. वह किसान कुछ ही समय में इतना एक्सपर्ट हो गया कि उनकी गोभी जिले भर में फेमस हो गई है. मंडी वाले अपनी गाड़ियां भिजवाकर उनसे गोभी खरीदते हैं. यह किसान हर साल 4 से 5 लाख रुपये सिर्फ गोभी की पैदावार से कमा रहे हैं.

कनकूरा गांव के किसान जगतपाल सिंह कुशवाह के खेत से निकली गोभी की जिले भर में डिमांड है. सफेद चमकदार गोभी के फूल और एक-एक फूल का वजन 2 से 3 किलो. जगतपाल बताते हैं कि उनके खेत में 5-5 किलो तक के गोभी फूल पैदा हुए हैं. बताया, करीब दस वर्ष पहले उन्होंने सरसों का मोह त्याग कर गोभी की पैदावार शुरू की थी और अब वह क्षेत्र के जाने-माने किसान बन गए हैं.

फसल दो माह में तैयार, साल में तीन बार पैदावार
जगत पाल सिंह अपने नौ बीघा खेत मे केवल गोभी ही लगाते हैं. वह एक साल में तीन बार गोभी की पैदावार करते हैं. उनकी गोभी हर दो माह के बाद बिकने के लिए तैयार हो जाती है. वह बताते हैं कि अगर कोई गोभी की पैदावार करना चाहता है, तो थोड़ी जानकारी लेकर मौसम के अनुसार बीज का चयन करे. हालांकि, सर्दियों में इसका मौसम ज्यादा ठीक रहता है, इसलिए यह सर्दी में अधिक मुनाफा देने के साथ साइज में बड़ी और ज्यादा वजनदार होती है.

एक साल में चार से पांच लाख तक का फायदा
जगतपाल ने बताया कि हमारे यहां फूल गोभी की सब्जी वर्षों से पैदा की जा रही है. हम नौ बीघा खेत में हर साल चार से पांच लाख तक की फूल गोभी की पैदावार कर रहे हैं. यह सब्जी केवल दो महीने में तैयार होती है. इसलिए हम साल में तीन बार गोभी पैदा कर रहे हैं. इससे 4-5 लाख का मुनाफा हो जाता है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : January 28, 2023, 14:57 IST



Source link

Leave a Reply