Bhind News: महंगाई में आटा गीला, अचानक बढ़े गेहूं के दाम तो बाजरा भी महंगा

Bhind News: महंगाई में आटा गीला, अचानक बढ़े गेहूं के दाम तो बाजरा भी महंगा


भिंड: पिछली साल सरसों के दामों में बढ़ोतरी के बाद अब गेहूं के रेट में उछाल आ गया है. स्थानीय बाजार में 2 हजार रुपये प्रति कुंतल से भी कम में बिकने वाला गेहूं अब 2900 रुपये प्रति कुंतल के भाव में बिक रहा है. दाम ज्यादा होने से बाजार पर इसका व्यापक असर भी पड़ा है. गेहूं के दामों में यह बढोतरी महज दस दिनों में हुई है.

इधर, गेंहू के साथ बाजरे की कीमत ने भी स्पीड पकड़ ली है. बाजरे की फसल भी दो हजार के ऊपर पहुंच गई है. भिंड मंडी में बाजरा शनिवार को 2200 रुपये कुंतल बिका. इसके भी भाव और बढ़ने की उम्मीद है. पिछले दस दिनों में ही गेहूं के दामों में अचानक उछाल आया है. व्यापारियों का कहना है कि सभी अनाजों के दामों में वृद्धि हुई है. आगे भी दामों में उछाल की उम्मीद है.

गेंहू के दाम बढ़ने से आटा भी महंगा
गेहूं की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी का असर आटे सहित अन्य खाद्य सामग्रियों पर भी देखने को मिला है. इसके चलते गेहूं के आटे से बनने वाले सामान की कीमतों में भी उछाल आया है. इस समय बाजार में गेहूं के आटे की कीमत 32 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है.

जिले की मंडी में अनाज के रेट
गेहूं- 2920 रुपये प्रति कुंतल
बाजरा- 2200 से 2300 रुपये प्रति कुंतल
सरसों- 5650 से 5730 रुपये प्रति कुंतल
मसूर नया- 6000 से 6200 रुपये प्रति कुंतल

(नोट- ये भाव भिंड की गल्ला मंडी में 21 जनवरी के हैं.)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : January 24, 2023, 13:22 IST



Source link

Leave a Reply