Balaghat News: बालाघाट में फर्स्ट एमपी स्टेट रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट शुरू, नई प्रतिभाएं दिखाएंगी दम
बालाघाट: मध्य प्रदेश में टेनिस का क्रेज बढ़ रहा है. पिछले 5-6 सालों के दौरान प्रदेश में टेनिस की कई प्रतिभाएं उभरकर सामने आई हैं. इसी कड़ी में अब बालाघाट भी टेनिस के अच्छे खिलाड़ी देश को देगा. यहां की टेनिस प्रतिभाओं को राष्ट्रीयस्तर पर पहचान दिलाने के लिए अंतरराज्यीय टेनिस टूर्नामेंट शुरू हो चुका है, जिसमें चार राज्यों के खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं.
बालाघाट में फर्स्ट एमपी स्टेट रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन 18 से 22 जनवरी तक होना है. खास बात यह है कि छह सालों के बाद जिले के टेनिस एसोसिएशन को यह टूर्नामेंट कराने का अवसर मिला है. स्व. इट्ठलदास गरपाले की स्मृति में आयोजित 2023 फर्स्ट एमपी स्टेट रैकिंग टेनिस टूर्नामेंट में भाग लेने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और उड़ीसा से टेनिस खिलाड़ी बालाघाट पहुंचे हैं.
रात में खेले जाएंगे सभी मैच
टूर्नामेंट में मेंस सिंगल्स एंड डबल, अंडर-18 बालक जूनियर वर्ग, अंडर-14 बालक जूनियर वर्ग, बालिका वर्ग सब जूनियर, अंडर-12 बालक वर्ग सब जूनियर, महिला सिंगल्स एवं 45 प्लस वेटर्न मेंस सिंगल्स एवं डबल के मैच खेले जाएंगे. इसके लिए इंटर स्टेट मेंस ओपन टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है, जिसमें सभी मैच वैनगंगा क्लब के सिंथेटिक और क्ले कोर्ट में होंगे, जो रात में खेले जाएंगे.
राष्ट्रीय जूनियर खिलाड़ी ज्यादार एमपी से
मध्य प्रदेश टेनिस एशोसिएशन के द्वारा इस टूर्नामेंट में रेफरी के तौर पर ग्वालियर से आए प्रफुल अजरिया ने बताया कि यह एक अच्छी पहल है. इससे बालाघाट के टेनिस खिलाड़ियों को मार्गदर्शन मिलेगा और वो आगे तक खेल पाएंगे. बताया कि टेनिस का क्रेज मध्य प्रदेश में पिछले 5-6 सालों में बढ़ा है. यही कारण है कि भारत के राष्ट्रीय जूनियर खिलाड़ियों में से अधिकतर मध्य प्रदेश से ही आ रहे हैं.
प्रदेश में प्रसिद्ध है वैनगंगा क्लब टेनिस कोर्ट
जिले के टेनिस एसोसिएशन के वरिष्ठ खिलाड़ी डॉ. संतोष सक्सेना ने बताया कि बालाघाट के वैनगंगा क्लब में टेनिस का एक बड़ा इतिहास रहा है, जहां पर टेनिस के बड़े खिलाड़ी उदय कुमार सहित टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल मुखड़ भी यहां खेल चुके हैं. वैनगंगा क्लब के टेनिस कोर्ट में स्टेट लेवल टूर्नामेंट कराए जाते रहे हैं. यह कोर्ट पूरे प्रदेश में काफी प्रसिद्ध है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : January 19, 2023, 16:27 IST
Joeby Ragpa
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyAlexander Samokhin
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyChris Root
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
Reply