Balaghat News : जिला अस्पताल में मरीजों को थमाई जा रही डॉक्टरों के फोन नंबर वाली पर्ची, यह है वजह

Balaghat News : जिला अस्पताल में मरीजों को थमाई जा रही डॉक्टरों के फोन नंबर वाली पर्ची, यह है वजह


बालाघाट. ‘जिला चिकित्सालय बालाघाट में आपका स्वागत है…किसी भी व्यक्ति/कर्मचारी द्वारा पैसों की मांग किए जाने पर इन नंबरों पर सूचित करें…’ इस तरह की पर्ची जिला अस्पताल में बने ट्रॉमा सेंटर के ओपीडी में भर्ती पर्ची के साथ महिलाओं को दी जा रही है. इसकी चारों ओर खूब चर्चा हो रही है कि आखिर इस तरह की पर्ची बांटने का क्या कारण है.

शहीद भगत सिंह जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों द्वारा ये शिकायत की जा रही थी कि इलाज के नाम पर पैसे लिए जाते हैं. इसके बाद जिला अस्पताल प्रबंधन ने इस तरह से लगातार आ रही शिकायत को दूर करने के लिए एक नया नवाचार शुरू किया है. इसमें वे मरीजों को भर्ती पर्ची के साथ एक और पर्ची दे रहे हैं. इसमें सिविल सर्जन का मोबाइल नंबर–9424978500 और आरएमओ का मोबाइल नंबर– 7999664233 दिया गया है. यहां भर्ती मरीजों से कोई भी व्यक्ति या कर्मचारी पैसों की मांग करता है तो वे इन नंबरों पर अपनी शिकायत कर सकते हैं. बड़ी बात यह है कि जो भी व्यक्ति शिकायत करेगा उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा.

निरीक्षण के लिए पहुंचे आयुष मंत्री

कुछ दिनों पहले मध्य प्रदेश शासन के आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने ट्रामा सेंटर का औचक निरीक्षण किया था. इसमें वे भर्ती मरीजों और परिजनों से पूछते दिख रहे थे कि कोई आपसे इलाज के लिए या अन्य किसी चीज के लिए पैसे तो नही मांगता. मंत्री ने चर्चा में बताया था कि मुझे यहां से लगातार सूचना मिल रही थी कि मरीजों से पैसे की मांग की जाती है. इसी के चलते आज अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए आया हूं.

हमसे शिकायत करें मरीज : सिविल सर्जन

जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. संजय धबड़गाव ने बताया कि जिस तरह से मरीज के द्वारा ट्रॉमा सेंटर में पैसे के लेन देन की शिकायत मिल रही थी. उसको देखते हुए हमने एक नवाचार शुरू किया है. इसमें ओपीडी के पर्ची के साथ डॉक्टरों के नंबर वाली पर्ची भी दे रहे हैं. जिससे कि मरीज हमें सीधे शिकायत कर सकेंगे और इसे पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि अब तक हमारे पास किसी तरह की कोई शिकायत नहीं आई है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : January 11, 2023, 19:36 IST



Source link

Leave a Reply