Balaghat News: कब्जाधारियों से मुक्त कराई 15 करोड़ की जमीन, जमकर हंगामा

Balaghat News: कब्जाधारियों से मुक्त कराई 15 करोड़ की जमीन, जमकर हंगामा


रिपोर्ट: चितरंजन नेरकर

बालाघाट: शहर से सटी औद्योगिक नगरी गर्रा में उस समय व्यापारियों में अफरातफरी मच गई, जब प्रशासनिक अमला बुल्डोजर लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंच गया. हंगामे के बाद अफसरों ने शासकीय भूमि से करीब 100 व्यापारिक प्रतिष्ठानों, दुकानों व भवनों को जमींदोज कर दिया. इस शासकीय भूमि की कीमत करीब 15 करोड़ रुपये से भी अधिक बताई जा रही है. कार्रवाई के दौरान एसडीएम, तहसीलदार, पुलिस के आला अधिकारियों के साथ ही भारी पुलिस बल भी तैनात रहा.

गर्रा में शासकीय भूमि पर बहुत से लोग अवैध कब्जा कर दुकान, भवन और व्यापारिक प्रतिष्ठान बनाकर व्यापार कर रहे थे. यहां पुलिस चौकी समेत अन्य शासकीय भवन बनाने के लिए यह भूमि पहले ही विभागों को आवंटित की जा चुकी है. इसके बाद पुलिस, राजस्व व ग्राम पंचायत का एक संयुक्त दस्ता बनाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. हालांकि, शुरुआत में दल को वहां के व्यापारियों का विरोध झेलना पड़ा, लेकिन दल ने सख्ती से निपटते हुए लगभग 100 अवैध इमारतों को ढहा दिया. बता दें कि लगभग 25 वर्षों से ये लोग इस भूमि पर अवैध कब्जा जमाए बैठे थे.

आपके शहर से (बालाघाट)

मध्य प्रदेश

  • सीवेज लाइन की खुदाई के दौरान सड़क धंसी, गड्ढे में जा गिरे 3 मजदूर, एक की मौत

    सीवेज लाइन की खुदाई के दौरान सड़क धंसी, गड्ढे में जा गिरे 3 मजदूर, एक की मौत

  • Satna News: धारकुंडी के जंगल में आराम फरमाते दिखा बाघ, राहगीरों ने बनाया वीडियो

    Satna News: धारकुंडी के जंगल में आराम फरमाते दिखा बाघ, राहगीरों ने बनाया वीडियो

  • प‍िता करते थे पुरोह‍ित का काम, 2009 में सुनाई पहली भागवत, जानें बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्‍त्री की पूरी कहानी

    प‍िता करते थे पुरोह‍ित का काम, 2009 में सुनाई पहली भागवत, जानें बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्‍त्री की पूरी कहानी

  • Indore Traffic Alert: होलकर स्‍टेडियम के आसपास समेत कई रूट बंद, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवायजरी

    Indore Traffic Alert: होलकर स्‍टेडियम के आसपास समेत कई रूट बंद, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवायजरी

  • मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव: जनजाति नेतृत्व को लेकर सियासत, आखिर कौन साध पाएगा? कांग्रेस या बीजेपी

    मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव: जनजाति नेतृत्व को लेकर सियासत, आखिर कौन साध पाएगा? कांग्रेस या बीजेपी

  • Satna News: आखिर क्यों बौखलाईं शासकीय कन्या महाविद्यालय के बीए फर्स्ट इयर की छात्राएं, जानें वजह

    Satna News: आखिर क्यों बौखलाईं शासकीय कन्या महाविद्यालय के बीए फर्स्ट इयर की छात्राएं, जानें वजह

  • PHOTOS: सूर्यकुमार यादव, कुलदीप और वॉशिंगटन ने किए महाकाल के दर्शन, पंत के लिए मांगी दुआ

    PHOTOS: सूर्यकुमार यादव, कुलदीप और वॉशिंगटन ने किए महाकाल के दर्शन, पंत के लिए मांगी दुआ

  • Good News: उज्जैन घूमने वाले यात्रियों के लिए खुशख़बरी, जल्द मिलेगी यहां इलेक्ट्रिक बाइक की सुविधा

    Good News: उज्जैन घूमने वाले यात्रियों के लिए खुशख़बरी, जल्द मिलेगी यहां इलेक्ट्रिक बाइक की सुविधा

  • दमोह में बड़ा 'आधार' घोटाला, कहीं कागजों में तो, कहीं एक ही सेंटर से संचालित हो रहीं कई मशीनें

    दमोह में बड़ा ‘आधार’ घोटाला, कहीं कागजों में तो, कहीं एक ही सेंटर से संचालित हो रहीं कई मशीनें

  • MP : विधानसभा चुनाव से पहले कड़ा मुकाबला, नगरीय निकाय चुनाव में 11 पर भाजपा का कब्जा, 8 पर कांग्रेस की जीत

    MP : विधानसभा चुनाव से पहले कड़ा मुकाबला, नगरीय निकाय चुनाव में 11 पर भाजपा का कब्जा, 8 पर कांग्रेस की जीत

मध्य प्रदेश

कार्रवाई सही, लेकिन समय देना चाहिए था
ग्राम पंचायत गर्रा के सरपंच वैभव बिसेन का कहना है कि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जो कार्रवाई की गई वह सही तो है, लेकिन तोड़फोड़ से पहले अतिक्रमणकारियों को लगभग एक माह का समय दिया जाना चाहिए था. इससे वे लोग अपना सामान वहां से हटा लेते. लेकिन प्रशासन ने समय न देते हुए ये कार्रवाई कर दी.

अतिक्रमण हटाने की जानकारी दी गई थी
वहीं, तहसीलदार रामबाबू देवांगन ने बताया कि प्रशासन द्वारा कुछ दिन पूर्व ही उस भूमि का नाप किया गया था. उस वक्त वहां लाल निशान भी लगाए गए थे. उस दौरान अतिक्रमण किए लोगों को अतिक्रमण हटाने की जानकारी दी गई थी. उन्हें कहा भी गया था कि समय रहते अपने सामान हटा लें. इसके बाद प्रशासन ने वहां कार्रवाई की.

Tags: Encroachment, Mp news



Source link

Leave a Reply