Balaghat: व्यापारियों को निशाना बनाने वाले 13 लुटेरे गिरफ्तार, तरीका जानकर हैरान रह जाएंगे

Balaghat: व्यापारियों को निशाना बनाने वाले 13 लुटेरे गिरफ्तार, तरीका जानकर हैरान रह जाएंगे


रिपोर्ट: श्रीनिवास चौधरी
बालाघाट: यदि आप व्यापारी हैं और आप कैश कलेक्शन करते या करवाते हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि आप पर लुटेरों की नजर है. बालाघाट पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो व्यापारियों की रेकी कर उन्हें लूट लेता है. पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लूट व डकैती करने वाले 13 लुटेरों को गिरफ्तार कर तीन वारदातों का खुलासा किया है. पुलिस ने इनके पास से लूटे हुए एक लाख रुपये, 6 बाइक और 12 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं.

पुलिस आरोपियों को रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है. अफसरों का दावा है कि इस मामले में जल्द ही गिरोह के अन्य फरार लोगों को भी पकड़ लिया जाएगा. बता दें कि बालाघाट में पिछले एक माह से लगातार चोरी व लूट की घटनाओं में इजाफा हुआ था. इसके बाद से ही एसपी समीर सौरभ ने बदमाशों को दबोचने के लिए अतिरिक्त एसपी विजय डावर के निर्देशन में टीम बनाई. टीम साइबर सेल की मदद से अपराधियों की तलाश में लगी हुई थी.

व्यापारियों और उनके कर्मचारियों पर रखते थे नजर
एसपी समीर सौरभ ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कोतवाली थाना क्षेत्र से बाइक चोरी के आरोपी रामकिशोर से जब पूछताछ की गई तो मामला खुलने लगा. उसकी निशानदेही पर 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 4 अब भी फरार हैं. उन्होंने बताया कि लूट के मामलों में यह लोग उन व्यापारियों को निशाना बनाते थे, जो उधारी में समान का विक्रय छोटे व्यापारियों को करते हैं और कर्मचारियों द्वारा रकम की वसूली सप्ताह में नियत दिन पर ही करवाते हैं. कलेक्शन करने वाले लोगों की रेकी करके ये बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देते थे.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : January 28, 2023, 17:06 IST



Source link

Leave a Reply