Bageshwar Dham: एकांतवास से लौटे पं. धीरेंद्र शास्त्री, कहा…गाली पर नहीं, ताली पर ध्यान

Bageshwar Dham: एकांतवास से लौटे पं. धीरेंद्र शास्त्री, कहा…गाली पर नहीं, ताली पर ध्यान


हिमांशु अग्रवाल/छतरपुर: देश-दुनिया में विख्यात हो चुके बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सोशल मीडिया अकाउंट से वीडियो जारी किया है. जिसमें वह प्लेन से उतर बाहर खड़े नजर आ रहे हैं और 15 से 20 जून तक के अपने एकांतवास के खत्म होने के बाद उड़न खटोला के जरिए बागेश्वर धाम जाने की बात कह रहे हैं.

वीडियो में कहा है कि 5 दिन कि उनकी यात्रा अद्भुत रही. वहीं उन्होंने इस दौरान सनातन धर्म पर उनके द्वारा लिखी पुस्तक का जिक्र भी किया. कहा कि बालाजी की कृपा और महापुरुषों के आशीर्वाद से यह कार्य निर्विघ्न पूर्ण हुआ और अब वह बागेश्वर धाम और बालाजी की चरणों की यात्रा करेंगे. उसके बाद तीन दिवसीय हनुमंत कथा राजगढ़ में होगी.

आगे बताया कि 1 जुलाई से 5 जुलाई तक गुरु पूर्णिमा महोत्सव बागेश्वर धाम में मनाया जाएगा. कहा… हम आए भी सकुशल और यात्रा भी सकुशल रही और अब अपने उड़न खटोला से खजुराहो के लिए उड़ेंगे. आखिर में कहा कि जीवन में हमने एक सूत्र सीखा है जब ताली बजती है तब गाली भी मिलती है. गाली पर ध्यान न देकर ताली को स्वर में रहने दें.

पांच दिनों में हुईं कई घटनाएं
बता दें कि 15 से 20 जून के दौरान बागेश्वर धाम से जुड़ी कई खबरें सामने आईं, जहां गंगोत्री से जल लेकर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर से मिलने का संकल्प लेकर आई शिवरंजनी 16 जून को धाम पहुंची थी. लगातार बागेश्वर धाम और शिवरंजनी से जुड़ी खबरें सामने आती रहीं. वहीं 18 जून की शाम शिवपुरी के एक युवक को बागेश्वर धाम परिक्रमा में अवैध कट्टा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसमें बमीठा पुलिस के द्वारा युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है.

.

FIRST PUBLISHED : June 21, 2023, 20:22 IST



Source link

Leave a Reply