All india police duty meet 2023 belgian malonise dog deployed in white house will join mp police
भोपाल. राजधानी भोपाल में 66वीं अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट 2022-23 का शुभारंभ हुआ. इस मीट में अलग–अलग प्रदेशों के 24 दल शामिल हुए. इसमें आंध्र प्रदेश, बिहार, बीएसएफ, छत्तीसगढ़, सीआरपीएफ, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, आईटीबीपी, जम्मू-काश्मीर, झारखण्ड, कर्नाटक, केरला, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, रेलवे सुरक्षा बल, एसएसबी, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, पश्चिम बंगाल और मध्यप्रदेश के पुलिस अफसर आए हैं.
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा अमेरिका के व्हाइट हाउस में तैनात बेल्जियम मेलोनाइज नस्ल के और भी डॉग अब मध्यप्रदेश के स्क्वॉड में शामिल किए जाएंगे, जो दो फीट जमीन में धंसे सबूतों को भी ढूंढ निकालने में माहिर हैं. उन्होंने कहा यह हमारे राज्य और मप्र पुलिस के लिए गर्व का विषय है. हमें अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट की मेजबानी करने का अवसर मिला है. अखिल भारतीय स्तर पर होने वाले इस आयोजन से ज्ञान और विधाओं का आदान-प्रदान बढ़ता है. साथ ही सहयोग का वातावरण भी निर्मित होता है.
अपराधों में 19 फीसदी की कमी
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा आज ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट में आतंकवाद, नक्सलवाद और भ्रष्टाचार जैसी समस्याओं के खिलाफ कार्रवाई के तरीकों को एक-दूसरे के साथ साझा किए जाने से इन समस्याओं पर प्रभावी कार्रवाई करने में पुलिस को मदद मिलेगी. विगत वर्ष की तुलना में वर्ष 2022 में कुल अपराधों में 19 प्रतिशत की कमी आई है. पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य, उनके परिवार की समस्याओं, जिम्मेदारियों के प्रति राज्य सरकार संवेदनशील है. आरक्षक से लेकर अधिकारियों तक हमारी पुलिस संसाधनों से संपन्न और तकनीकी रूप से हर संभावित अपराधी से ज्यादा दक्ष हो. यह समय की मांग है. इससे पहले कि कोई अपराधी किसी तकनीक का उपयोग करे, पुलिस की उस विधा में दक्षता होनी चाहिए. सायबर लैब्स की संख्या में निरंतर वृद्धि की जा रही है.
आपके शहर से (भोपाल)
ये भी पढ़ें-Good News : कूनो पालपुर में अफ्रीका से आ रहे हैं 12 और चीते, 10 बाड़े और डॉग स्क्वॉयड, ऐसी है तैयारी
6 माह में 6 नक्सली ढेर
भूपेन्द्र सिंह ने कहा मध्यप्रदेश शांति का टापू है. यहां डकैती उन्मूलन के साथ ही नक्सलवाद के विरुद्ध भी लगातार अभियान जारी है. वर्ष 2022 में नक्सल विरोधी अभियानों के दौरान विगत 6 माह जून से दिसम्बर के दौरान 114 लाख रुपये के 6 इनामी नक्सलियों को धराशायी किया गया. 32 साल के नक्सल इतिहास में पहली बार नक्सल विरोधी अभियान में इतनी बड़ी सफलता मिली. सभी जिलों में महिला थाने संचालित हैं. अब 950 महिला ऊर्जा डेस्क हैं.
इस पुलिस मीट के दौरान एंटी सैबोटेज चेक, साइंटिफिक इन्वेस्टिगेशन, पुलिस फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, कम्प्यूटर अवेयरनेस एवं डॉग स्क्वॉड आदि विषयों पर परीक्षाओं के आयोजन से संबंधित विषयों के बारे में पुलिसकर्मियों के नॉलेज में वृद्धि होगी.
100 श्वान
पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना ने कहा मध्यप्रदेश में इसके पहले 2 बार पुलिस ड्यूटी मीट हो चुकी है. मीट में विभिन्न प्रदेशों की पुलिस की कॉमन प्राबलम्स पर चर्चा होती है. एक-दूसरे के अच्छे काम शेयर करते हैं. पुलिस ड्यूटी मीट में जितनी भी प्रतियोगिताएं होंगी सभी का संबंध रोज के काम से है. उन्होंने कहा इसे नॉलेज शेयरिंग का माध्यम बनाया जाए. डीजीपी सक्सेना ने कहा आपके भोपाल प्रवास को सुविधापूर्ण बनाने के सभी प्रयास किये गये हैं. विभिन्न टीमों में कुल 100 श्वान भी शामिल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh Police
FIRST PUBLISHED : February 14, 2023, 01:04 IST
Joeby Ragpa
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyAlexander Samokhin
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyChris Root
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
Reply