7th Global Investor Summit Indore : रिलायंस इंडस्ट्री करेगा प्रदेश में बड़ा निवेश, पूरे एमपी में लाएगा 5जी
इंदौर. इंदौर में आज से ग्लोबल इनवेस्टर समिट शुरू हुआ. उससे पहले कई उद्योगपतियों ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा देश में आई.टी. का अगला डेस्टीनेशन इंदौर होगा. स्वच्छता और कार्य के बेहतर वातावरण को हमने ब्रांड के रूप में स्थापित किया है. उद्योग और निवेश की सुगम प्रक्रियाएं, सहयोगी और उत्साहवर्धक व्यवहार और बेहतर कनेक्टिविटी और पर्याप्त इन्फ्रास्ट्रक्चर सभी क्षेत्रों में निवेश के लिए प्रदेश को उपयुक्त बनाता है.
मुख्यमंत्री ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले उद्योगपतियों और निवेशकों से वन टू वन चर्चा में यह बात कही. मुख्यमंत्री से डालमिया भारत समूह के पुनीत डालमिया, गोदरेज इण्डस्ट्री के नादिर गोदरेज, अडानी एग्रो ऑयल एवं गैस के प्रणव अडानी, टाटा इंटरनेशनल के नोएल टाटा, आईटीसी ग्रुप के संजीव पुरी, एक्ससेंचर की रेखा मेनन और रिलायंस इंडस्ट्रीज के निखिल आर. मेसवानी ने ब्रिलिंयट कन्वेंशन सेंटर में चर्चा की.
रिलायंस ग्रुप पूरे एमपी में 5जी सुविधा का विस्तार करेगा
मुख्यमंत्री से चर्चा में रिलायंस इंडस्ट्रीज के निखिल आर. मेसवानी ने कहा सेवा क्षेत्र में निवेश से आर्थिक गतिविधियां बढ़ रही हैं. रिलायंस समूह संपूर्ण प्रदेश में तहसील स्तर तक 5जी सुविधा उपलब्ध करवाएगा. समूह प्रदेश में 175 पेट्रोल पम्प चला रहा है. इस संख्या को भी दुगुना किया जाएगा. रिलायंस समूह सौर ऊर्जा क्षेत्र में बड़े निवेश का इच्छुक है. इसके लिए चंबल क्षेत्र में आवश्यक सर्वे और अध्ययन जारी है. रिलायंस समूह प्रदेश में टेक्सटाइल की संपूर्ण प्रोसेसिंग इकाईयों की स्थापना की दिशा में भी निवेश का इच्छुक है.
आपके शहर से (इंदौर)
ये भी पढ़ें- 7th Global Investor Summit Indore : दो दिन के समिट में 19 सत्र और 10 हजार करोड़ रुपए का निवेश
डालमिया भारत समूह प्रदेश में लगाएगा सीमेंट प्लांट
मुख्यमंत्री से चर्चा में डालमिया भारत समूह के पुनीत डालमिया ने प्रदेश में सीमेंट प्लांट लगाने और स्वस्थ कार्बन साइकिल विकसित करने के लिए प्रदेश के वेस्ट लैंड पर वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करने प्रस्ताव रखा. मुख्यमंत्री ने कहा निवेश में इस प्रकार के नवाचारों का प्रदेश में स्वागत है.
मुख्यमंत्री से मिले नादिर गोदरेज
मुख्यमंत्री चौहान से गोदरेज इण्डस्ट्री के नादिर गोदरेज ने प्रदेश में बढ़ रहे शहरीकरण को देखते हुए रियल एस्टेट क्षेत्र में निवेश की इच्छा जताई है. इसके साथ ही एग्रो केमिकल उद्योग लगाने की योजना के संबंध में जानकारी दी. उनका समूह मालनपुर स्थित इकाई का विस्तार कर रहा है. समूह सीएसआर के अंतर्गत स्वास्थ्य क्षेत्र में गतिविधियों को बढ़ाएगा. मुख्यमंत्री ने पर्यटन के क्षेत्र में संभावनाओं की जानकारी देते हुए कहा प्रदेश की लगातार बढ़ रही प्रति व्यक्ति आय से प्रदेश में आर्थिक गतिविधियां बढ़ रही हैं.
अडानी समूह की 60 हजार करोड़ के निवेश की योजना
मुख्यमंत्री से वन टू वन चर्चा में अडानी एग्रो ऑयल एवं गैस के प्रणव अडानी ने कहा उनके समूह की प्रदेश में खनिज, ऊर्जा, कृषि, नवकरणीय ऊर्जा और कोयले के क्षेत्र में 60 हजार करोड़ के निवेश की योजना है. मुख्यमंत्री ने स्थानीय युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता देने के संबंध में चर्चा के दौरान अडानी ने कहा यह हमारा कर्तव्य है. समूह अपनी आवश्यकताओं के अनुसार युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए राज्य में कौशल उन्नयन की गतिविधियां संचालित करेगा, समूह का राज्य में अस्पताल खोलने का भी विचार है.
मुख्यमंत्री से मिले नोएल टाटा
मुख्यमंत्री शिवराज से चर्चा में टाटा इंटरनेशनल के नोएल टाटा ने कहा उनका समूह प्रदेश में गतिविधियों का विस्तार करेगा. प्रदेश में समूह अपने रिटेल आउटलेट जूडियो की संख्या भी बढ़ाएगा.
आईटीसी ग्रुप करेगा 1500 करोड़ का निवेश
मुख्यमंत्री से चर्चा में आईटीसी ग्रुप के संजीव पुरी ने कहा निवेश आमंत्रित करने के क्षेत्र में मध्यप्रदेश अन्य राज्य की तुलना में अधिक सक्रिय है. इंदौर में विकास का उदाहरण प्रस्तुत किया है. संजीव पुरी ने कहा प्रदेश में आईटीसी 300 एफपीओ चला रहा है. इनका विस्तार कर 1000 एफपीओ लगाने का लक्ष्य है. इसमें 1500 करोड़ का निवेश होगा. आईटीसी समूह प्रदेश में पैकेजिंग और खाद्य प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने जा रहा है. पैकेजिंग इकाई इस वर्ष के अंत तक शुरू हो जाएगी. समूह सुगंधित पौधों की खेती को प्रोत्साहित कर रहा है. इसके प्रसंस्करण पर आधारित इकाई भी प्रदेश में लगायी जाएगी. किसानों को फसल लेने, बिक्री आदि के संबंध में मार्गदर्शन उपलब्ध कराने के लिए आईटीसी मार्ट का भी विस्तार किया जा रहा है.
एक्ससेंचर ग्रुप की रेखा मेनन ने प्रदेश की आई.टी. नीति को बताया उपयोगी
मुख्यमंत्री से एक्ससेंचर ग्रुप की रेखा मेनन मिलीं. एक्ससेंचर ने इंदौर में 06 महीने पहले ही काम शुरू किया है. वहां1400 लोग कार्य कर रहे हैं. समूह प्रदेश में गतिविधियों का विस्तार करेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: CM Shivraj Singh Chouhan, Indore news. MP news, Investor Summit, Madhya pradesh latest news
FIRST PUBLISHED : January 11, 2023, 14:34 IST
Joeby Ragpa
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyAlexander Samokhin
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyChris Root
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
Reply